शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बालीगुमा ने कायाकल्प पुरुस्कार जीता।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : मंगलवार 27 दिसंबर, 2022 

आज शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बालीगुमा का कायाकल्प पुरस्कार हेतु एक्सटर्नल असेसमेंट जुगसलाई सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ब्लॉक अकाउंट मैनेजर राखी कुमारी एवं एन०एम०ए अमरेश मिश्रा के द्वारा किया गया। 

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र विगत 3 वर्षों से लगातार कायाकल्प पुरस्कार जीतता आ रहा है।  कायाकल्प पुरस्कार पाने हेतु 8 कंसर्न एरिया के लगभग 300 प्वाइंट पर गैप को भरना होता है।  प्रमुख रूप से बायोमेडिकल कचरे का निष्पादन, एवम इंफेक्शन रहित वातावरण।  उपलब्ध कर्मियों एवं मरीजों के लिए तैयार करना होता है। अस्पताल में साफ-सफाई एवं मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का विस्तार करने पर ही कायाकल्प पुरुस्कार दिया जाता है। 

मौके पर संस्थान के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुषमा रानी, लोक स्वास्थ्य प्रबंधक सुमन कुमार मंडल, एएनएम प्रभा सोरेन, फार्मासिस्ट निवेदिता महतो,लैब टेक्नीशियन लक्ष्मी सरदार, योगा इंस्ट्रक्टर ज्योति कुमारी, सफाई कर्मी बसंती सोरेन एवम अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment