शहरी क्षेत्र के सभी फुटपाथ विक्रेताओं को मिलेगा 50,000 लोन।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

केंद्र सरकार द्वारा संचालित फुटपाथ विक्रेताओं के लिए PMSavnidhi योजना हमारे जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी अंतर्गत चलाया जा रहा है, इस योजना में शहरी क्षेत्र के सभी फुटपाथ विक्रेताओं को 1st tranche  10000, 2nd tranche में 20000 और 3rd tranche में 50,000 लोन दिया जाएगा। 

THE NEWS FRAME

सभी फुटपाथ विक्रेताओं से आग्रह है कि वह इस योजना का लाभ उठाने के लिए जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी के रूम नंबर 16 में संपर्क कर सकते हैं और साथ ही अपना आवेदन भर सकते हैं। आज दिनांक 3 अगस्त 2023 को नगर मिशन प्रबंधक विद्या कुमारी एवं सलिल तिर्की द्वारा भिन्न-भिन्न स्थानों पर जहां कैंप आयोजित किया गया निरीक्षण किया गया एवं साकची बाटा चॉक में फुटपाथ विक्रेताओं के बीच उन्हें PMSavnidhi के बारे में बताया गया एवं 10000 लोन लेने के लिए कहा गया।

Leave a Comment