Connect with us

सोशल न्यूज़

शराबियों को होगी बहुत बड़ी दिक्कत, क्योंकि 45 दिनों तक बंद हो जाएंगी शराब की सभी दुकानें।

Published

on

THE NEWS FRAME

New Delhi : बृहस्पतिवार 30 सितंबर, 2021

दिल्ली सरकार की ओर से नई आबकारी नीति (Delhi New Excise Policy) लागू करने के बाद से काफी कुछ बदलने जा रहा है। नई नीति लागू होने के बाद राजधानी दिल्ली में 1 अक्टूबर यानी कल से शराब की सभी प्राइवेट दुकानों (Private Liquor Shops Closed for 45 days) को बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान सिर्फ सरकारी शराब की दुकानों को ही खुलने की अनुमति होगी। ऐसे में 45 दिन तक दिल्ली में शराब की भारी किल्लत होने की आशंका है। इस दौरान शराब की दुकानों पर लंबी कतार लगने और शराब के आउट ऑफ स्टॉक होने की स्थिति बनने की आशंका जाहिर की जा रही है।

बता दें कि दिल्ली में निजी शराब की दुकानें 1 अक्टूबर से डेढ़ महीने के लिए बंद रहेंगी। ये दिल्ली की कुल शराब दुकानों की करीब 40 फीसदी हैं। दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के तहत 266 निजी शराब की दुकानों सहित सभी 850 शराब की दुकानें खुली निविदा के जरिए निजी कंपनियों को दे दी गई हैं।

इसका सबसे बड़ा असर वैसे लोगों को होगा जिन्हें प्रतिदिन अंग्रेजी शराब पीने की लत है।  

इस खबर से आहत होकर कुछ लोग अंग्रेजी शराब की खरीददारी पहले ही कर लेंगे यूँ कहे कि स्टॉक खत्म होने से पहले ही इसका स्टॉक घरों में स्टोर कर लेंगे। लेकिन चोरी छुपे इसकी बिक्री बरकरार रहने की उम्मीद है। जो अंग्रेजी शराब 450 रुपये के आसपास मिलती है वह भी बढ़ी हुई कीमत के साथ ब्लैक में मिलेगी। अक्सर यही होता आया है। जब लॉक डाउन के समय इसकी बिक्री पर कोई कंट्रोल नहीं हुआ तो अब क्या उम्मीद की जा सकती है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *