शफीक एजाज की याद में उर्दू भवन जमशेदपुर ने सजाई महफिल, मांगी गई इजतमाई की दुआ।

THE NEWS FRAME

 जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

लौहनगरी जमशेदपुर में साझी विरासत साझा साहित्य को लेकर चलने वाली साहित्यिक संस्था “उर्दू भवन” ने शफीक एजाज की याद में कार्यक्रम जवाहर नगर स्थित नालंदा यशवंत काटेज में आयोजित किया जिसकी अध्यक्षता मशहूर शायर प्रो अहमद बद्र ने की। संस्था के अध्यक्ष डॉ हसन इमाम मलिक (स्पोर्ट्स मैनेजर  टाटा स्टील) मुख्य रूप से उपस्थित हुए। 

सभा में शहर के मशहूर शायर अनवर अदीब तथा लायक मुजफ्फरपुर को संस्था की तरफ से सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर डॉ मलिक ने सभा को संबोधित करते हुए शफीक एजाज साहब को याद किया। उनकी शायरी, शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान तथा उनके व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शफीक साहब एक बड़े शायर होने के साथ-साथ बड़ी हिम्मत और ऊंचे हौसले वाले इंसान थे। कार्यक्रम का संचालन उर्दू भवन के जेनरल सेक्रेटरी एवं शायर गौहर अजीज ने किया। 

THE NEWS FRAME

इस अवसर पर एक काव्य गोष्ठी भी आयोजित हुई जिसमें प्रो अहमद बद्र, अनवर अदीब, गौहर अजीज, लायक मुजफ्फरपुरी, रिजवान औरंगाबादी, फरहान खान फरहान, सफीउल्लाह सफी तथा सरफराज शाद ने अपनी-अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक रूप से शहर की अम्न-व-खुशहाली तथा शफीक एजाज साहब के लिए दुआ मांगी गई। सैयद साजिद परवेज ने सभी अतिथियों तथा शायरों को धन्यवाद देकर सभा की समाप्ति की घोषणा की।

Leave a Comment