व्यापारी एकता मंच साकची ने विधायक सरयू राय के प्रतिनिधि आकाश शाह (व्यवसायी मामलों) का अभिनंदन किया। साकची बाजार के व्यापारियों की समस्याओं को जल्द दुर करने का दिया आश्वासन।

Jamshedpur : मंगलवार 09 नवम्बर, 2021

व्यापारी एकता मंच साकची द्वारा मिलन समारोह साकची कालीमाटी रोड में आयोजित किया गया। समारोह में उपस्थित विधायक सरयू राय के प्रतिनिधि (व्यवसायी मामलों) आकाश शाह को मंच के सदस्यों ने शाल ओढाकर कर सम्मानित किया। 

THE NEWS FRAME

इस दौरान उपस्थित व्यापारियों ने विधायक प्रतिनिधि आकाश शाह को साकची बाजार अंतर्गत सड़क, यातायात, पार्किंग, विधि व्यवस्था, विद्युत सहित व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया जिसे प्रतिनिधि ने सूचीबद्ध किया और जल्द सभी समस्याओं को दुर करने का आश्वासन दिया।

विधायक प्रतिनिधि आकाश शाह ने मंच के सदस्यो का आभार प्रकट किया और कहा कि मार्केट के व्यापारियों के साथ नियमित बैठक कर उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया जा रहा है और सभी समस्याओं को समाधान करने के लिए जमशेदपुर अक्षेस एवं जुसको को पत्रचार किया जाएगा साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे की किसी भी सूरत में दुकानदारों को शोषण ना हो और व्यवसायी भय मुक्त होकर अपने व्यवसाय को संचालित करें। 

इस दौरान मुख्य रूप से व्यापारी एकता मंच साकची के अध्यक्ष विनय खुराना, महासचिव अंकुश जवानपुरिया, कोषाध्यक्ष शुशिल रमरायका, निलेष अडेसरा, विवेक अग्रवाल, रौनक चौधरी, प्रमोद वर्मा, महेष पाठक, उत्तम जैन सहित अन्य व्यापारी उपस्थित थे।

पढ़ें खास खबर 

1 करोड़ का गांजा पकड़ाया, झारखण्ड के धनबाद से हो रही थी तस्करी।

कैराना में हिंदुओं की होगी वापसी, कोई भी अपराधी नागरिकों को गोली मारेगा तो उल्टे उसे दूसरी दुनियाँ भेज दिया जाएगा- योगी आदित्यनाथ।


Leave a Comment