व्यक्तित्व विकास संस्थान द्वारा गाँव मे कोरोना टीकाकरण जागरूकता अभियान ।

THE NEWS FRAME

पटमदा : आज दिनांक 23 जून, 2021 को बोड़ाम प्रखंड बोटा पंचायत के महतोड़ीह गांव के लोगो को कोरोना टीकाकरण के लिए व्यक्तित्व विकास संस्थान द्वारा जागरूक किया गया । व्यक्तित्व विकास संस्थान के उपाध्यक्ष उत्तम  चक्रवर्ती ने कोरोना टीकाकरण के लाभ को विस्तार से ग्रामीणों को समझाया। अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने अफवाह की ओर ध्यान न देकर कोरोना का टीका लेकर सुरक्षित रहने के लिये प्रेरित किया एवं कोरोना से बचाव के तरीकों  को अपनाने के लिए कहा गया। 

बता दें कि आज से व्यक्तित्व विकास संस्थान के द्वारा इस अभियान की शुरुआत की गई है जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया जाएगा। ऐसा देखा जा रहा है कि ग्रामीण अफवाहों, डर या अज्ञानता की वजह से कोविड-19 का टीका नहीं ले रहे हैं। 

अतः इस अभियान के द्वारा ग्रामीणों की बातों को सुना जाएगा और यह जानने की कोशिश की जाएगी कि किन कारणों की वजह से वे टीका नहीं ले रहे हैं। उन कारणों एवं अफवाहों को दूर करते हुए उन्हें सही जानकारी दी जाएगी और टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके तहत उनका लिस्ट तैयार करते हुए वैक्सीनेशन की टीम को बुलाकर वैक्सीन दिलवाया जाएगा। 

संस्था के उपाध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती ने बताया कि ग्रामीणों से बातचीत के दौरान जानकारी मिली है कि ग्रामीणों में टीका लेने वालों की संख्या बहुत ही कम है। उनसे बातचीत करने के क्रम में टीका नहीं लेने का कारण जाना। कई लोगों ने टीका न लेने का अलग-अलग कारण बताया। उन सभी अफवाहों और गलत विचारों को दूर करते हुए उन्हें सकारात्मक किया गया और उन कारणों को दूर कर उन्हें समझाया गया। तब ग्रामीणों ने सच्चाई जानकर टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित हुए।

वहीं अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने बताया कि संस्था का उद्देश्य है कि आगे भी ग्रामीणों को टीका लेने के प्रति सकारात्मक किया जाएगा। प्रत्येक गांव में संस्था के सदस्य जाएंगे और लोगों को टीकाकरण की सही जानकारी देते हुए टीकाकरण लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में व्यक्तित्व विकास संस्थान के अध्यक्ष दिलीप जयसवाल, उपाध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती, सुदामा यादव, जीरा महतो, नित्यानंद महतो आदि लोगो का अहम योगदान रहा।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

पढ़ें खास खबर– 

तीसरी लहर को आने से कैसे रोक सकते हैं? कोरोना की नई लहरें क्यों आती हैं? क्या स्कूल खुलने वाले हैं? आइये जानते हैं, इन सभी सवालों के जवाब।

कौन-सा धर्म सबसे श्रेष्ठ है?

ऐसी टेक्नोलॉजी जिसपर विश्वास न हो। बात करते रहिए और फोन हो जाएगा फूल चार्ज

खुशखबरी, सैमसंग की डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग यूनिट प्लांट लगेगी अब भारत में, मिलेंगी सैकड़ों नौकरियां। आइये सैमसंग के कुछ राज जानते हैं।

योग विश्व के कोने- कोने तक पहुंच जाए – प्रधानमंत्री श्री मोदी, वहीं जस्टिस मार्कण्‍डेेय काटजू ने योग दिवस को बताया नौटंकी

जानें कोरोना वायरस की अनसुलझी दुनियां।

Leave a Comment