Jamshedpur : रविवार 13 फरवरी, 2022
व्यक्तित्व विकास संस्थान द्वारा सोनारी एयरपोर्ट गेट के समीप कम्पलीट फार्मा मेडिकल के सामने निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं नेत्र जांच सह मोतियाबिंद आपरेशन का आयोजन किया गया ।
मुख्य अतिथि स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता के सोनारी कार्यालय प्रभारी बबन शुक्ला एवं विशिस्ट अतिथि सोनारी कार्यालय सह प्रभारी भरत जी एवं उषा यादव थी ।
जिसमे दंत चिकित्सक मनीष कुमार, न्यूरो, डाइबिटीज एवं चाइल्ड स्पेस लिस्ट डॉक्टर आकाश चंद्रा, जनरल फिजिसियन डॉक्टर जे एन महंता ने निशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया। ब्लड प्रेशर जांच बिजय सरकार, यूरिक एसिड कुंदन कुमार, न्यूरो भगत, शुगर आदित्य के द्वारा किया गया।
नेत्र जांच में पूर्णिमा नेत्रालय से नीतू यादव एवं नीलिमा रजक ने योगदान दिया। आज के शिविर में 8 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चुने गये जिन्हें 16 फरवरी को मुर्णिमा नेत्रालय की वैन द्वारा हॉस्पिटल ले जाया जाएगा।
वहां रिपीट कालोनी, मानगो में नेत्र जांच शिविर के लिए पूर्णिमा नेत्रालय से रूपा चक्रवर्ती और ममता ठाकुर ने सहयोग किया। कुल 150 लोगों ने शिविर का लाभ उठाया। और 5 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चुना गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में व्यक्तित्व विकास संस्थान के अध्यक्ष दिलीप जयसवाल, उपाध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती, सचिव मनोज कुमार, नागेंद्र कुमार कोऑर्डिनेटर सूरज कुमार उषा यादव, सुनीता पोयरा आदि का अहम योगदान रहा ।