वोट करेगा जमशेदपुर, 25 मई 2024, ‘अभी नहीं तो कभी नहीं’ के नारों से गूंजा पीएम मॉल

वोट: मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में जमशेदपुर ने दिखाया दम, लगभग 5000 लोग हुए शामिल, अब मतदान प्रतिशत बढ़ाने की बारी

‘अभी नहीं तो कभी नहीं’ के नारों से गूंजा पीएम मॉल

लोकसभा इलेक्शन 2024: वोट करेगा जमशेदपुर, 25 मई 2024 के थीम पर आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में जमशेदपुर ने दिखाई अपनी ताकत। लगभग 5000 लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए, जो मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

पीएम मॉल परिसर में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

पीएम मॉल परिसर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, व्यय प्रेक्षक, उप विकास आयुक्त समेत प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

THE NEWS FRAME THE NEWS FRAME

‘देश ये आगे बढ़ेगा’ सॉन्ग का लॉन्च

जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल ने बड़े पर्दे पर जमशेदपुर का इलेक्शन सॉन्ग ‘देश ये आगे बढ़ेगा’ लॉन्च किया। इस मौके पर व्यय प्रेक्षक श्री ईश गुप्ता, उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, प्रशिक्षु आईएएस और स्वीप कोषांग के अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

युवाओं का उत्साह और मतदान की प्रतिज्ञा

कार्यक्रम में युवाओं का उत्साह चरम पर था। उन्होंने लोकसभा चुनाव में मतदान करने की प्रतिज्ञा ली और इलेक्शन सॉन्ग पर जमकर थिरके।

25 मई को मतदान की अपील

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने युवाओं को संबोधित करते हुए 25 मई को मतदान करने की अपील की। उन्होंने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 25 फीसदी का मतदान अंतर रहता है, जिसे इस बार खत्म करना है।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल सोसाइटी की वार्षिक आम बैठक संपन्न : मुख्य अतिथि गौतम खट्टर जी का विशेष सत्र आयोजित

‘अभी नहीं तो कभी नहीं’ का नारा

जिलेवासियों को ‘अभी नहीं तो कभी नहीं’ का नारा देते हुए, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील की। युवाओं से अपने घर के बड़े-बुजुर्गों को बूथ तक ले जाने का आग्रह किया।

मॉल में इलेक्शन सॉन्ग पर युवाओं की प्रस्तुति

‘चक दे इंडिया’ गाने की थीम पर ‘वोट कर दे, कर दे जमशेदपुर’ और ‘वोट देंगे ए रे भाई, 25 मई को भूल मत जाना’ जैसे इलेक्शन सॉन्ग पर मॉल घूमने आए मतदाता भी थिरके।

चुनाव को लेकर प्रश्नोत्तरी

कार्यक्रम में युवाओं से चुनाव को लेकर प्रश्नोत्तरी की गई, जिसका सभी ने सही-सही जवाब देते हुए अपनी जागरूकता दिखाई।

कार्यक्रम में सहयोग

कार्यक्रम को सफल बनाने में यंग इंडियंस के वॉलंटियर, मॉल प्रबंधन और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई।

Leave a Comment