वॉट्सऐप एक ऐसा ऐप है जिसके मदद से कोई भी यूजर अपने दोस्तों, सगे सम्बन्धियो को इंटरनेट की मदद से मैसेज भेज सकता है। इसके माध्यम से विडिओ कॉल , डॉक्यूमेंट , ऑडियो , फोटो आदि आसानी से शेयर किये जा सकते है। यूजर्स के लिए वॉट्सएप्प ने 8 फरवरी से प्राइवेसी पालिसी में बदलाव करने की नीति बना ली है। 8 फरवरी से पहले सभी यूजर्स को किये इस बदलाव को स्वीकार कर लेना है। कंपनी ने यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजना आरम्भ कर दिया है। आपने इस बदलाव को स्वीकार नहीं किया तो हो सकता है आपका वॉट्सएप्प ठीक से काम न करे या आपका अकाउंट बंद हो जाए।