शिक्षा
वैज्ञानिक, जनवादी व धर्मनिरपेक्ष शिक्षा को बर्बाद करने एवं शिक्षा का निजीकरण – व्यापारीकरण को बढ़ावा देने वाली राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 रद्द करने की मांग को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला।
Chandil : रविवार 13 फरवरी, 2022
ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन द्वारा राज्य कार्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विषय पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों के सैकड़ों सदस्य शामिल हुए। वक्ता के रूप में उपस्थित अखिल भारतीय सचिवमंडल सदस्य व पश्चिम बंगाल राज्य अध्यक्ष शामसुल आलम ने कहा कि इस कोरोना महामारी में जो सबसे बड़ी क्षति हुई है, वह शिक्षा का हुआ है।
सरकार को इस हालात में सुधार कर स्कूल – कॉलेज – यूनिवर्सिटी के शैक्षणिक माहौल को बनाने का काम करना चाहिए था। ऐसे हालात में सरकार को ऐसी नीति को लागू करना चाहिए जो वर्तमान शिक्षा नीति में व्याप्त त्रुटियों – कमियों – खामियों को दूर कर एक ऐसी शिक्षा नीति का निर्माण करती जो आम जनमानस के पहुंच में आसानी से होता। परंतु इसके विपरीत नई शिक्षा नीति 2020 को बिना किसी सार्थक चर्चा परिचर्चा और लोकसभा राज्यसभा में बहस कराए हुए, जबरन देश के शिक्षण संस्थानों में थोप दिया जा रहा है।