वैक्सीन से ही मिजिल्स रूबेला, खसरा पर रोक संभव, अपने बच्चों को टीका जरूर लगायें

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

जमशेदपुर शहरी क्षेत्र अंतरग्त शास्त्री नगर ब्लॉक नं० 2 आंगनबाड़ी केंद्र में महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा महिलाओं के साथ बैठक कर उन्हे रोग प्रतिरक्षण के महत्व को बताया गया, साथ ही 0-5 वर्ष के बच्चों व धात्री गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली वैक्सीन अनिवार्य रूप से लेने की बात कही गई। स्थानीय रहवासियों को समझाया गया कि अगर किसी माह में टीकाकरण छूट जाता है तो अगले माह अवश्य रूप से दिलवा दें । घर घर जाकर लाभुकों को जागरूक किया गया । सभी ने टीकाकरण नियमित होने की बात कही । लाभुकों के टीकाकरण कार्ड में भी इस बात की पुष्टि हुई। बीमार होने के कारण कुछ लोग टीका नही लगवा पाए उनको भी टीकाकरण की अगली तारीख को टीका लगाने की जानकारी दी गई । इस दौरान महिलाओं से अपील कि गई कि मीजिल्स खसरा का टीकाकरण अपने 5 साल तक के बच्चों का जरूर करायें।

THE NEWS FRAME


WHO के अनुसार, भारत में हर साल मीजल्स रूबेला के कारण बहुत से बच्चों की मौत हो जाती है। यह बीमारी खासतौर पर बच्चों में पाई जाती है। यह बीमारी एक बच्चे से दूसरे बच्चे में आसानी से फैलती भी है। इस बीमारी में सांस की नली, नाक और फेफड़े संक्रमित हो जाते हैं। मीजल्स रूबेला के चलते शरीर पर लाल रंग के चकत्ते पड़ जाते हैं और आंखों से पानी आने लगता है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बच्चों को रूबेला टीका देना अनिवार्य कर दिया गया है। यह रोग वसंत ऋतु में सबसे ज्यादा फैलता है। यह मुख्य रूप से बच्चों को अधिक प्रभावित करता है। यदि खसरा से बचने के लिए बच्चों को टीका लगा हो तो फिर उसे कोई खतरा नहीं रहता है। 

THE NEWS FRAME

Leave a Comment