सोनारी थाना परिसर में वृक्षारोपण
जमशेदपुर: दिनांक 17 जुलाई 2024 को थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद के निर्देश पर प्रभात खबर द्वारा एनजीओ के माध्यम से सोनारी थाना शांति समिति की देखरेख में सोनारी थाना परिसर में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर नगर के (वरिष्ठ एसपी) किशोर कौशल, (ग्रामीण/सिटी एसपी) ऋषभ गर्ग, (डीवाई एसपी) निरंजन तिवारी, सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सह अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू उपस्थित होकर प्रांगण में कई फलदार पौधे लगाए तथा समाज के लोगों को पेड़ों के साथ-साथ उनके भविष्य की चिंता करते हुए उनकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया।
जिस प्रकार हमारे जवान एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी भारत माता की सुरक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देते हैं उसी प्रकार हम सभी नागरिकों को भी अपनी धरती माता एवं पर्यावरण की रक्षा के लिए कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए ताकि भविष्य को प्रदूषित पर्यावरण से मुक्ति मिल सके।
सिर्फ पेड़ लगाना ही उद्देश्य नहीं होना चाहिए, उनकी देखभाल करना भी हमारा परम कर्तव्य है, जैसे हम अपने लोगों की देखभाल करते हैं, वैसे ही हमें उनका भी पालन पोषण करना चाहिए। जो पेड़ लगाए गए हैं उनकी देखभाल भी करनी चाहिए ताकि भविष्य में वे हमें न सिर्फ फूल और फल दें बल्कि हमारे जलवायु को प्रदूषण मुक्त कर सुरक्षित रखें।
वृक्षारोपण के बाद सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू और सोनारी थाना शांति समिति के सदस्यों ने मिलकर सीनियर एसपी से थाना परिसर में एक भवन, सबके खेलने के लिए एक बैडमिंटन कोर्ट और बच्चों के लिए वॉलीबॉल कोर्ट का निर्माण कराने की मांग की, जिसे सीनियर एसपी ने अपने संज्ञान में लेने का वादा किया।
यह भी पढ़ें: सोनारी में मोहर्रम जुलूस की तैयारियों का जायजा, शांति और सौहार्द का संदेश
वृक्षारोपण कार्यक्रम को शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू, नारायण प्रसाद, राहुल भट्टाचार्य, प्रदीप लाल, दीपक यादव, अनिल सिंह, उमेश प्रसाद यादव ने मिलकर सफल बनाने में अपना योगदान दिया।