वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकास योजनाओं की समीक्षा।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। सिद्धो कान्हु युवा खेल क्लब, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से संबंधित समीक्षा बैठक में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी / सहायक अभियंता / कनीय अभियंता / सभी ग्राम रोजगार सेवक, प्रखण्ड समन्वयक, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण आदि उपस्थित थे।

बैठक में दिए गए दिशा निर्देश निम्नवत हैं-

1. सिद्धो कान्हु युवा खेल क्लब

क) सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को ग्राम स्तर पर दिनांक 11.09.2023 तक क्लब के गठन करने का निदेश दिया गया। साथ ही 16.09. 2023 तक उक्त से संबंधित निबंधन प्रक्रिया को पूर्ण किया जाना है।

2. मनरेगा

क) वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान की समीक्षा के क्रम में प्रखण्डों द्वारा वन क्षेत्र में लिये गये योजनाओं के संबंध में NOC अप्राप्त होने का उल्लेख किया गया। उक्त पर सभी प्रखण्डों को दिनांक 11.09.2023 को पूर्वाह्न 11:00 बजे तक संबंधित सूची उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।

ख) ABPS में प्रगति 79% ही करने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए दिनांक 12.09.2023 तक 85% ABPS कराने का निदेश दिया गया । उक्त तिथि उपरांत यदि ABPS तय लक्ष्य के अनुसार नहीं पाया जाता है, तो संबंधित BPO/GRS/Computer Operator के मानदेय भुगतान पर रोक लगाई जाएगी।

ग) बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन योजना अंतर्गत अब तक प्रखण्डों द्वारा मात्र 36% ही कार्य स्वीकृत किया गया है। प्रखण्ड पोटका, चाकुलिया, बहरागोड़ा, धालभुमगढ़, गुड़ाबांदा में कम प्रगति पाये जाने पर संबंधित प्रखण्डों को 12.09. 2023 तक अनिवार्य रूप से 45% योजना स्वीकृति करने का निर्देश दिया गया।

घ) पोषण वाटिका में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को संबंधित स्कूलों के BEO से बैठक करते हुए सोमवार तक 100% योजना को Ongoing करने का निदेश दिया गया।

ड.) बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत बाँस बागवानी हेतु पोधारोपण में तेजी लाने का निदेश दिया गया।

च) Area Officer App एवं NMMS को लक्ष्य के अनुरूप शत् प्रतिशत करने का निदेश दिया गया ।

छ) मानव दिवस सृजन के माहवार लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया गया।

ज) सामाजिक अंकेक्षण से संबंधित प्रतिवेदन अप्राप्त होने पर प्रखण्ड बोड़ाम, घाटशिला, गुड़ाबांदा, पोटका को अविलम्ब हस्ताक्षरित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।

सभी अमृत वाटिका को Ongoing करने का निदेश दिया गया।

3. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)

क) विभागीय निदेशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत लंबित आवासों को पूरा करने के लिए दिनांक 15 सितंबर से 10 अक्टूबर तक एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। 

Leave a Comment