विहिप प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल से मिलकर जमशेदपुर घटना का उच्च स्तरीय जांच कराने की रखी मांग – विश्व हिंदू परिषद, झारखंड

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

विश्व हिंदू परिषद, झारखंड प्रांत का एक प्रतिनिधिमंडल आज दिनांक 11 अप्रैल, 2023 को अपराह्न 4:00 बजे विगत 8, 9 एवं 10 अप्रैल को जमशेदपुर महानगर कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर स्थित जटाधारी हनुमान मंदिर में असामाजिक तत्वों के द्वारा प्रतिबंधित मांस के टुकड़ों को पॉलीथिन की पोटली बनाकर महावीरी झंडा के बांस में बांधने की घटनाओं के संदर्भ में महामहिम राज्यपाल माननीय सी पी राधाकृष्णन जी से मिलकर अपनी बातों को रखा। 

प्रांत मंत्री डॉ बिरेन्द्र साहु ने कहा जिस प्रकार से झारखंड सरकार तुष्टिकरण की नीति को अपनाते हुए उसके प्रशासन द्वारा हिंदुओं के प्रति दमनकारी नीति अपनाकर प्रताड़ित कर रही है मानो झारखंड सरकार मुस्लिम एवं ईसाई तुष्टीकरण  के ही एजेंडे पर चल रही है। अब झारखंड सरकार का मुख्य काम केवल यही रह गया है हिंदुओं के प्रति नकारात्मक कार्य करना। डॉ साहू ने कहा झारखंड प्रांत आज जिहादियों का केंद्र बन गया है। 

हिन्दू अपने पर्व-त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से नहीं मना पा रहे। हर त्यौहार में बाधा डालना जिहादियों का एजेंडा बन गया है। इस एजेंडे के सहयोगी के रूप में झारखंड सरकार कार्य कर रही है। जमशेदपुर में श्रीरामनवमी महोत्सव के निमित्त लगाए गए महावीरी झंडा के बांस पर प्रतिबंधित मांस को बांधकर अपवित्र करने की कुचेष्टा ही नहीं की गई बल्कि हिंदू समाज के धार्मिक आस्था पर प्रहार किया गया। प्रशासन के द्वारा इस घटना का समाधान होने के बाद मंदिर के शुद्धिकरण कर रहे हिंदू समुदाय पर अजमेरी खान के इफ्तार पार्टी से निकलकर जिहादी मुस्लिम असामाजिक तत्वों के द्वारा मंदिर को क्षति पहुंचाये, हिंदुओं के दुकान व वाहन को लूटे एवं जलाए, मंदिर में उपस्थित लोगों तथा घटनास्थल पर पहुंचे प्रशासन पर भी जमकर पत्थरबाजी एवं पेट्रोल बम इत्यादि से हमला किए।

हमला की घटना के बाद सरकार के निर्देश में प्रशासन ने गिरफ्तारियां प्रारंभ की, जिसमें हिंदू समुदाय सहित विश्व हिंदू परिषद के कई निर्दोष कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

उन्होंने कहा विश्व हिंदू परिषद के प्रांत एवं विभाग के कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने घटना से संबंधित विषयों को लेकर जब जमशेदपुर के वरीय आरक्षी अधीक्षक से मिलने गए तो मिलने गए प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों को थाने में रखकर मानसिक प्रताड़ना की तथा जेल भेज दिए। उनके इस रवैया से हिंदू समाज में काफी आक्रोश है। आज हिंदू समुदाय के आक्रोश को बताने के लिए महामहिम राज्यपाल को एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन देते हुए मांग की गई – जमशेदपुर के घटना की उच्चस्तरीय जांच हो तथा निर्दोष हिंदू समुदाय के लोगों को उचित न्याय देने हेतु आदेश-निर्देश करने की कृपा करें।

डॉ साहू ने कहा झारखंड सरकार के हिंदू विरोधी रवैया के विरोध में आज बजरंग दल, झारखंड के तत्वाधान में प्रांत के सभी प्रखंड एवं जिला केंद्रों पर झारखंड सरकार का पुतला दहन कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कल दिनांक 12 अप्रैल, 2023 को सभी प्रखंड एवं जिला केंद्रों में प्रखंड विकास पदाधिकारी अथवा जिला अधिकारी के द्वारा महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजेंगे।

प्रतिनिधिमंडल में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव, प्रांत मंत्री डॉ बिरेन्द्र साहु, प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रांत सहमंत्री रंगनाथ महतो, बजरंग दल प्रांत संयोजक दीपक ठाकुर थे।

Leave a Comment