Connect with us

झारखंड

विसर्जन जुलुस में 2 की मौत। वहीँ 3 गंभीर रूप से घायल। अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से हुई घटना।

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री एवं वरीय पुलीस अधीक्षक श्री किशोर कौशल बेली बोधन वाला घाट में विसर्जन के दौरान घायल हुए लोगों का कुशल क्षेम जानने पहुंचे टीएमएच, बेहतर से बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

————————

झारखंड के जमशेदपुर में दशहरे के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान मंगलवार, 24 अक्टूबर की देर शाम बड़ा हादसा हो गया। जिसमें एक अनियंत्रित वाहन ने करीब 20 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। 

प्रतिमा विसर्जन के दौरान बेली बोधन वाला घाट में एक वाहन के अनियंत्रित (स्किड) होने के कारण 4 लोगों के घायल होने की सूचना है। अस्पताल पहुंचने के उपरांत 1 घायल को चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। 

THE NEWS FRAME

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार घायलों को बेहतर चिकित्सीय उपचार हेतु टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी घायल कीताडीह पूजा समिति के हैं। श्रद्धालुओं से अपील है कि अपनी सुरक्षा का ध्यान सर्वोपरि में रखते हुए विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हों। विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हो रहे सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जनसाधारण से अपील है कि इस सम्बंध में किसी भी प्रकार की भ्रामक खबर की पुष्टि सर्वप्रथम जिला प्रशासन से जरूर करें।  

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री एवं वरीय पुलीस अधीक्षक श्री किशोर  कौशल ने टीएमएच पहुंचकर घायल लोगों का कुशलक्षेम जाना तथा बेहतर से बेहतर चिकित्सीय उपचार उपलब्ध कराने हेतु चिकित्सकों को निर्देश दिया। 

घायल लोगों के नाम निम्नवत हैं

1. हुगरा मुखी, पिता- पिता गोविन्दो मुखी, पो- दिपाड़ा, थाना मोहनपुर, जिला पश्चिमी मिदनापुर

2 . गोपाल गोराई, पता- जिला पश्चिमी मिदनापुर

3 . विजय गोराई- जिला पश्चिमी मिदनापुर


मृत व्यक्ति का नाम

1. वीरेन्द्र शर्मा- पिता पंचरोपन शर्मा, पता- कीताडीह, जमशेदपुर

2. अभिमन्यू गोराई, जिला पश्चिमी मिदनापुर, पश्चिम बंगाल 

THE NEWS FRAME

कैसे हुआ हादसा ?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटनास्थल पर अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से यह बड़ा हादसा हुआ। बता दें की घटनास्थल पर काफी बड़ा गड्ढा है, गड्ढे के कारण वाहन का बैलेंस बिगड़ गया था।  जुगसलाई नया बाजार दुर्गा पूजा कमेटी का वाहन नीचे उतर रहा था वहीँ उससे आगे कीताडीह पूजा समिति का विसर्जन चल रहा था गड्ढे के कारण अचानक से वाहन का बैलेंस बिगड़ गया और वह तेजी से पीछे की ओर लुढ़क गया जो की कीताडीह दुर्गा पूजा समिति के ढांकी बजाने वाले लोगों और मौजूद श्रद्धालुओं पर चढ़ गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गयी जबकि अन्य तीन लोग घायल हो गये। 

बता दें की इस हादसे में शहर के परसुडीह क्षेत्र के कीताडीह के रहने वाले बिरेंद्र शर्मा को जब अस्पताल लाया गया, तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीँ पूजा में शामिल 45 वर्षीय पश्चिम बंगाल के मिदनापुर निवासी अभिमन्यू गोराई की इलाज के दौरान टीएमएच में मौत हो गयी। वे मौके पर ढांकी बजा रहे थे और अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गये थे। तीन अन्य घायलों का इलाज अभी चल रहा है। घायलों में तीनों बाजा बजाने वाले है, जिसमें पश्चिम मिदनापुर के दिपाड़ा निवासी हुगरा मुखी (40 साल), गोपाल गोराई (45 साल) और विजय गोराई (40 साल) शामिल है। 

आपात व्यवस्था की खुली पोल 

इस दुर्घटना ने आपात व्यवस्था की पोल खोल दी है। मौके पर क्रेन तक का इंतजाम नही था। वहीँ घायलों को घाट पर से ऊपर तक लेकर जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। लोग वाहन के नीचे दबे रहे। पर्याप्त एंबुलेंस भी उपलब्ध नहीं था जो की घायलों को लेकर सकुशल हॉस्पिटल जा सके। घायलों को डीएसपी और थानेदार की गाड़ी से ले जाया गया। काफी देर बाद क्रेन की व्यवस्था की गयी जिसके बाद अनियंत्रित वाहन को हटाकर घायलों को निकाला गया। 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *