विश्व हेल्थ डे पर एमएस पैरामेडिकल में एक दिवसीय हेल्थ जांच शिविर रखा गया।

 

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड

आज विश्व हेल्थ डे पर एमएस पैरामेडिकल में एक दिवसीय हेल्थ जांच शिविर रखा गया।

डायरेक्टर खालिद इकबाल ने अपने विचार विमर्श में कहा की हम हर एक के अच्छे स्वास्थ के लिए प्रार्थना करते हैं और उन सभी हेल्थ वर्कर और योद्धाओं के प्रति अपनी गहरी कृत्यगयता व्यक्त करते है और डॉक्टर जाहिद तहसीन ने हेल्थ जागरूकता में डेली रूटीन जांच में यूरिक एसिड, बीपी, SUGAR (चीनी) कोलेस्ट्रॉल, योग करने पर ज़ोर दिया।

प्रिंसिपल मेहरून निशा रूमी ने चलना, साइकिल चलाना, हाथ पैर को क्रॉस करना, रस्सी कूदना करने की टिप्स दी।

सना परवीन ने अपने स्पीच में बताया की महिलाएं रोजाना 20 मिनट धूप में बिताए और सलाद और फल का ज्यादा से ज्यादा सेवन करे।

अफसाना खातून को सर्वोत्तम जागरूकता पेश करने के लिए पुरस्कार दिया गया। 

इस प्रोग्राम को कामयाब बनाने के लिए अहद आलम, नेहा परवीन, फैयाज अहमद, सरफराज कुरैशी, प्रोसांता पॉल, मोहम्मद नदीम, सत्येंद्र सहा, असद दानिश वोट ऑफ थैंक्स मोहम्मद आमिर फिरदोसी ने दिया और कहा की प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करे।

इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर खालिद इकबाल ने कहा- 

हम सब मिल कर चलो ये अलख जगाएं विश्व स्वास्थ दिवस के ज़रिए लोगो में स्वास्थ्य के प्रति जन – जागरूकता लाएं।

Leave a Comment