विश्व हिंदू परिषद का 60वां स्थापना दिवस: जमशेदपुर में 24 अगस्त से 1 सितंबर तक वृहद कार्यक्रमों का आयोजन

जमशेदपुर: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) अपने सफल 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 24 अगस्त से 1 सितंबर तक जमशेदपुर के विभिन्न स्थानों पर स्थापना दिवस मनाएगा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन 1964 में स्थापित इस संगठन ने पूरे भारतवर्ष और विदेशों में षष्ठी पूर्ति वर्ष मनाने की योजना बनाई है।

इस बड़े आयोजन की तैयारी के लिए तुलसी भवन, बिष्टुपुर में विहिप जमशेदपुर महानगर समिति एवं 13 प्रखंडों के पालकों की महत्वपूर्ण बैठक महानगर अध्यक्ष अजय गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विहिप के उद्देश्य, कार्य, और भविष्य की चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया गया। जिला मंत्री चंद्रिका भगत ने सभी उपस्थित सदस्यों को इस आयोजन की योजना से अवगत कराया।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : एससी समाज के लोगों ने विशाल रैली निकालकर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध

सिंहभूम विभाग सह-मंत्री अरुण सिंह ने कार्यक्रम में शहर के सभी समाज के प्रबुद्ध लोगों, साधु-संतों, और सेवानिवृत्त अधिकारियों को आमंत्रित करने पर बल दिया। 1 सितंबर को बिष्टुपुर के माइकल जॉन ऑडिटोरियम में एक वृहद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें नए दायित्वधारी सदस्यों का सम्मान भी किया जाएगा।

इस बैठक में जिला सह-मंत्री उत्तम कुमार दास, बजरंग दल संयोजक मुन्ना दुबे, और अन्य प्रमुख सदस्यों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न सुझाव दिए गए और इसे लेकर व्यापक चर्चा हुई।

(प्रदीप सिंह द्वारा जारी, प्रचार प्रमुख, विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल)

Leave a Comment