विश्व पिता दिवस के मौके पर मनिता महतो ने वाटर कलर के मदत से पिता और बेटी की चित्र बनाई।

THE NEWS FRAME


जमशेदपुर | झारखण्ड 

आज दिनांक 18 जून दिन रविवार, को मनिता महतो ग्राम घोड़ानेगी की रहने वाली छात्रा ने पिता दिवस के मौके पर अपनी कला की प्रस्तुति देते हुए एक बहुत ही सुन्दर चित्र की प्रस्तुति दी है।

मनिता महतो ने कहा की दुनिया को ख़ुशी चाहिए, और मुझे हर ख़ुशी में सिर्फ मेरे पापा चाहिए। पितृ दिवस पर एक बहुत ही खूबसूरत पेंटिग बनायी हूँ जो इस पेंटिग से समाज की ये संदेश देना चाहती हूँ कि चाहे कितनी भी धूप हो या बरसात हो  पापा हमेशा छाया बनकर साथ देते है। पापा का साया जब तक हमारे ऊपर  रहता हैं, तब तक कोई भी मुसीबत हमारे इर्द- गिर्द भी नहीं भटकती। एक पापा ही है जो हर मुसीबत में जीना सिखाते है। ओर बिना किसी शिकायत के वे हर वो काम करते है जो बच्चो ओर परिवार के लिए जरूरी होता है। पापा खुद की परवाह न करते हुए हमारे खूशी के लिए सुपर हीरो तक बन जाते है।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment