विश्वकर्मा समाज के महामंत्री प्रदीप कुमार शर्मा जी के पिता रामदेव शर्मा जी का हुआ देहावसान।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि विश्वकर्मा समाज के महामंत्री प्रदीप कुमार शर्मा जी के पिताजी रामदेव शर्मा का देहांत आज दिनांक 7 जुलाई, 2021 को 3:30 बजे उनके निवास स्थान पारडीह में हो गया है। वे 83 वर्ष के थे। इनका इलाज पिछले 10 दिनों से टीएमएच हॉस्पिटल में चल रहा था। अपने पीछे तीन पुत्रों प्रदीप कुमार शर्मा, संजय शर्मा और विजय शर्मा को छोड़ गए हैं। 

इस दुख की घड़ी में केंद्रीय कार्यकारिणी और विश्कर्मा समाज के सभी कार्यकर्ताओं ने गहरा दुःख व्यक्त किया हैं। भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को शक्ति दे। ओम शांति। दाह संस्कार आज 5:30 बजे स्वर्ण रेखा बर्निंग घाट में किया गया।

पढ़ें खास खबर– 

अजब प्रेम की गजब कहानी : जिसमें ड्रामा है, ट्रेजडी है, इमोशन है और थोड़ी बहुत कॉमेडी भी है।

झारखंड अपडेट : बिना एग्जाम के होगा बीएड में एडमिशन। आउटसोर्स कर्मियों को एक माह का अतिरिक्त मानदेय। वाहनों का टैक्स फाइन होगा माफ।

ब्रेकिंग : राष्ट्रपति ने बदल दिए 8 राज्यों के गवर्नर, होगा राजनीतिक बदलाव।

Leave a Comment