विश्वकर्मा पूजा दिन विश्वकर्मा समाज में उदासी का माहौल। वार्ड 32 की पूर्व पार्षद श्रीमती मालती देवी ने शोक प्रकट किया।

THE NEWS FRAME

आदित्यपुर |  झारखण्ड 

विश्वकर्मा पूजा दिन विश्वकर्मा समाज में उदासी का माहौल। बता दें की आदित्यपुर – 2 के रहने वाले दिलदार बैंड के मालिक के पिता हरमोहन मिस्त्री और आदित्यपुर विश्वकर्मा समाज के कोषाध्यक्ष अशोक शर्मा की धर्मपत्नी उर्मिला देवी का विश्वकर्मा पूजा के दिन स्वर्गवास हो गया। इन घटनाओं से विश्वकर्मा समाज में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। बता दें कि जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज के कोषाध्यक्ष अशोक शर्मा की धर्मपत्नी उर्मिला देवी शर्मा का दोपहर करीब 12:00 हृदय गति रुकने से मौत हो गया है। वे 62 वर्ष की थीं। वे अपने पीछे पति, एक पुत्र व एक पुत्री छोड़ गयी हैं। उनका परिवार आदित्यपुर शेर ए पंजाब में रहता है। 

वहीँ दूसरी तरफ आदित्यपुर- 2, रोड नम्बर 18 निवासी, दिलदार बैंड के मालिक रविशंकर शर्मा के पिता हरमोहन मिस्त्री जो  71 वर्ष के थे का भी निधन हो गया है। उनका इलाज TMH अस्पताल में चल रहा था। हालाँकि वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। बता दें की रविशंकर शर्मा आदित्यपुर विश्वकर्मा समाज के सचिव हैं। 

विश्वकर्मा पूजा के दिन दोनों के आकस्मिक निधन पर आदित्यपुर वार्ड 32 की पूर्व पार्षद श्रीमती मालती देवी ने शोक प्रकट किया है। 

Leave a Comment