विश्वकर्मा पूजा के दिन तेज वाहन की चपेट में आकर स्कूटी सवार आदित्यपुर – 2 निवासी की मौत।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड  

दिनांक 17 सितंबर 2023 को अपने निवास स्थान से अपनी स्कूटी संख्या JH22G-3119 पर सवार होकर TIS कंपनी के टाटा मोटर्स RSO यार्ड कांड्रा में सुरक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत संजय कुमार पांडे, पिता – स्वर्गीय सुदर्शन पांडे, रोज की भांति कार्य करने हेतु अपने ऑफिस जा रहे थे। ऑफिस जाने के क्रम में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन से लगभग 100 मीटर आगे टाटा कांड्रा मुख्य सड़क पर एक तेज गति से आ रही अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। तेजी एवं लापरवाह से आ रहे वाहन ने उनकी स्कूटी में धक्का मार दिया जिस कारण संजय कुमार पांडे निचे गिर गए और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीँ  उनकी स्कूटी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। मौका देख कर वाहन चालक वाहन सहित वहां से भाग गया। यह घटना सुबह लगभग 10:16 बजे की है। 

घटनास्थल पर उपस्थित लोगों द्वारा घटना की सूचना संजय कुमार पांडे के ही मोबाइल से उनकी बड़ी बेटी शिवानी पांडे को दी गयी। और बताया गया की उन्हें तत्काल इलाज के लिए टीएमएच ले जाया जा रहा है। पुरे घर में लोग चिंतित हो गए और आनन -फानन में  पूरा परिवार तुरंत टीएमएच अस्पताल पहुंचा। अस्पताल में आपातकालीन विभाग में चिकित्सक द्वारा जांचोपरांत श्री संजय कुमार पांडे को मृत घोषित कर दिया गया। इस खबर से पूरा परिवार सदमें में है। 

इस मामले में उनका पुत्र अभिषेक पांडे उम्र करीब 21 वर्ष, ने अज्ञात वाहन के खिलाफ स्त्नीय थाने में FIR दर्ज कराया है। बता दें की मृतक संजय कुमार पांडे, 224 2/2, रोड नंबर 15, आदित्यपुर – 2, पोस्ट -आदित्यपुर थाना RIT, जिला सरायकेला खरसावां झारखंड के रहने वाले हैं। 

Leave a Comment