विश्वकर्मा कल्याण समिति में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम समाज सेवी एवं जे पी स्कूल के चेयरमैन अर्जुन शर्मा के कर कमलों द्वारा किया गया।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : मंगलवार 16 अगस्त, 2022

स्वतंत्रता के 76वें दिवस पर विश्वकर्मा कल्याण समिति संकोसाई मानगो में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम समाज सेवी एवं जे पी स्कूल के चेयरमैन अर्जुन शर्मा के कर कमलों द्वारा किया गया। वहीँ जे पी स्कूल संकोसाई मानगो में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम थाना प्रभारी उलिडिह के कर कमलों द्वारा की गई।

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रम किये गए। वहीँ 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा की खुशी में लोगों ने घरों, प्रतिष्ठानों आदि पर तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति और एकता की अद्भुत मिशाल पेश की है। 

THE NEWS FRAME

जे पी स्कूल के चेयरमैन अर्जुन शर्मा ने विश्वकर्मा कल्याण समिति संकोसाई मानगो में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया गया। इस शुभ अवसर पर उन्होंने बताया की आजादी यूँ ही नहीं मिल गयी है। हजारों देशभक्तों ने इसके लिए अपने जीवन की बलि दी है। भारत की एकता, अखंडता और इसकी गरिमा के महत्व को हमें समझना होगा। 

वहीँ जे पी स्कूल संकोसाई मानगो में झंडोत्तोलन थाना प्रभारी उलिडिह के कर कमलों द्वारा किया गया। इस झंडोत्तोलन कार्यक्रम में विद्यार्थियों सहित अभिभावक और शिक्षकगण उपस्थित थे. बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों पर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। बच्चों द्वारा देशभक्ति का सन्देश देख स्कूल में उपस्थित सभी लोग आश्चर्यचकित हुए और बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए उनकी सराहना की।

डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ें, दे अपने बच्चों को फ्यूचर एडुकेशन IQS के संग।

THE NEWS FRAME
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
या हमें सम्पर्क करें – +91 94709 63921 

Leave a Comment