विशेष पदाधिकारी ने आश्रयगृहों में 175 कम्बल बाटा।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर ।  झारखण्ड 

आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, नगरीय प्रशासन निदेशालय, नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड तथा श्री अरविन्द कुमार पाणेय IAS, अध्यक्ष, राज्य स्तरीय आश्रयगृह अनुश्रवण समिति, झारखण्ड, रांची से प्राप्त निर्देश तथा रवि प्रकाश, उप नगर आयुक्त तथा अजीत कुमार, विशेष पदाधिकारी, जमशेदपुर अक्षेस से प्राप्त मार्गदर्शन के आलोक में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अंतर्गत सभी छ: आश्रयगृहों में रहने वाले आश्रतों को बढते ठंढ से बचाव हेतु कम्बल उपलब्ध कराया।

विशेष पदाधिकारी अजीत कुमार द्वारा जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति क्षेत्रान्तर्गत बारीडीह पारिवारिक आश्रयगृह में 27, बर्मामाइन्स अवस्थित पारिवारिक आश्रयगृह में 16, किशोरीनगर साकची अवस्थित महिला आश्रयगृह में 16, छायानगर साकची पुरुष आश्रयगृह में 16, मेरीन ड्राइव कदमा पुरुष आश्रयगृह में 50, जे पी सेतु Sare स्टैण्ड सीतारामडेरा अवस्थित पुरुष आश्रयगृह में 50 कम्बल वितरित किया। 

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर अक्षेस द्वारा अक्टूबर माह में बारीडीह आश्रयगृह में 27, जे पी सेतु बस स्टैंड आश्रयगृह में 330, मेरीन ड्राइव कदमा में 138, किशोरीनगर में 129, बर्मामाइन्स में 228 तथा छायानगर में 122 आश्रयहीनों तथा नवम्बर माह में बारीडीह आश्रयगृह में 29, जे पी सेतु बस स्टैंड आश्रयगृह में 328, मेरीन ड्राइव कदमा में 202, किशोरीनगर में 103, बर्मामाइन्स में 201 तथा छायानगर में 119 आश्रयहीनों को रेस्क्यू कर आश्रय उपलब्ध कराया गया है।

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतगर्त सभी आश्रयगृहों को नजदीकी मुख्यमंत्री दाल भात योजना केन्द्रों से जोडा गया है। जिसके फलस्वरूप अक्टूबर माह में बारीडीह आश्रयगृह में 233, जे पी सेतु बस स्टैंड आश्रयगृह में 330, मेरीन ड्राइव कदमा में 146, किशोरीनगर में 368, बर्मामाइन्स में 333 तथा छायानगर में 337 तथा नवम्बर माह में बारीडीह आश्रयगृह में 239, जे पी सेतु बस स्टैंड आश्रयगृह में 328, मेरीन ड्राइव कदमा में 220, किशोरीनगर में 361, बर्मामाइन्स में 330 तथा छायानगर में 287 आश्रयहीनों को नजदीकी मुख्यमंत्री दाल भात योजना केन्द्रों में नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया गया है। 

THE NEWS FRAME

ठंड के मौसम को देखते हुए झारखंड सरकार द्वारा लिए गए निर्णय एवं विशेष पदाधिकारी अजीत कुमार द्वारा प्रदान किये गये मार्गदर्शन के आलोक में बाहर सोने वाले लोगों को तथा साकची मार्केट, बिस्टुपुर मार्केट, बस स्टैंड, एमजीएम अस्पताल में फुटपाथ पर सोने वाले लोगों को आश्रय गृह की सुविधा एवं लाभ के बारे में बताने एवं रेस्क्यू करके आश्रयगृह लाने का कार्य निरंतर जारी है।

रेस्क्यू एवं कंबल वितरण कार्य में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के नगर मिशन प्रबंधक राकेश आनन्द एवं सामुदायिक संगठनकर्ता सुधांशु कुमार भगत मूल रूप से उपस्थित रहकर वितरण का कार्य संपादित किए।

Leave a Comment