विवेकानन्द इंटरनेशनल स्कूल में सम्पन्न हुआ दीपोत्सव

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बुधवार 03 नवम्बर, 2021

आज विवेकानन्द इंटरनेशनल स्कूल, मानगो में दीपावली मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पटामदा डीएसपी श्री सुमित कुमार, विशिष्ट अतिथि के तौर पर बिस्तुपुर थाना प्रभारी बिष्णु प्रसाद राउत, आजादनगर थाना के इंसीडेंट कमांडर श्रावण कुमार दास, रिटायर्ड चीफ इंजीनियर राय मनेंद्र प्रसाद, मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर मुख्तार आलम खान, समाजसेवी विजय तापड़िया और शहनवाज कमर उपस्थित थे। आए हुए अतिथियों का स्वागत डॉक्टर निधि श्रीवास्तव ने फूलों का गुलदस्ता देकर किया। बच्चों ने ज्योत से ज्योत जलाते चलो … का मनमोहक गीत प्रस्तुत किया।

छात्रों ने कई थीम पर, जैसे कोरोना वारियर्स, एग्रीकल्चर, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, सेव वाटर, पर्यावरण तथा शुभ दीपावली पर सुन्दर रंगोली बनाई। स्कूल में मनमोहक पुष्प सज्जा की गई। अतिथियों ने छात्रों और शिक्षिकाओं को दीवाली पर आधारित प्रेरणादायी सन्देश दिया। इंसीडेंट कमांडर श्रावण कुमार दास ने छात्रों से सर्वांगीण विकास और वोकेशनल ट्रेनिंग पर जोर दिया और कंटेंट को प्रैक्टिकल नॉलेज से कनेक्ट करने की बात पर ज़्यादा ध्यान देने को कहा। अंत में प्रधानाध्यापिका डॉक्टर निधि श्रीविस्ताव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Comment