झारखण्ड/चक्रधरपुर (जय कुमार) : विवेकानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल रोलाडीह में छात्रावास का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर छात्रावास का विधिवत रूप से उद्घाटन किया।
मौके पर स्कूल प्रबंधन के द्वारा मेधावी छात्रों को उपहार देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से हतनातोडांग पंचायत के मुखिया बेलमती बंकीरा, हतनातोडांग पंचायत समिति सदस्य सुनीता सामाड, स्कूल के संस्थापक भुवनेश्वर महतो, शिक्षक संजय बोदरा, बालकिशोर प्रधान, पूर्व शिक्षक भगरथी महतो, शंभू चरन महतो, मिथुन प्रधान, हिमांशु कुमार प्रधान, पंडित कुमार महतो, बिरसिंह हासदा, रामराई सामाड के साथ साथ काफ़ी संख्या में स्कूल के शिक्षक, छात्र छात्राएं और अभिभावक मौजूद।
Read more : सरिया बाजार में भटकती मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला, प्रशासन की अनदेखी से बढ़ा खतरा