विमुक्ति कल्चर सोसायटी के एक वर्ष पूर्ण होने पर चांडिल में हुआ विशेष सेमिनार।

THE NEWS FRAME

Chandil : रविवार 13 नवंबर, 2022 

विमुक्ति कल्चर सोसायटी चांडिल कमिटी का आज एक वर्ष पूरा हुआ, इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम रूचाप पंचायत भवन में सेमिनार आयोजित किया गया, मुख्य अतिथि प्रोग्रेसिव कल्चर सोसायटी के सदस्य सुमित रॉय उन्होंने कहा कि समाज में जिस तरह से नीति नैतिकता का पतन हो रहा है, सोशल मीडिया, टी वी, अखबारों के माध्यम से अश्लील सिनेमा साहित्य को परोसा जा रहा है, इसके खिलाफ समाज को नई संस्कृति, महान मनीषियों का आचरण विचार आम छात्रों, नौजवानों, लोगो के बीच जा कर दे रहे हैं,,

आज के कार्यक्रम में विद्यासागर यूनिट, खुशबू ग्रुप के तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया,,, साथ ही कमिटी का गठन किया गया। 

THE NEWS FRAME

कमिटी के सदस्य बनाये गए, जिनमें शामिल है:-

अध्यक्ष:- मिथुन, उपाध्यक्ष:- विष्णु महतो, चंदन महंती, सचिव:- रिया पॉल, सह सचिव:- नकुल कुमार, कोषाध्यक्ष:- तारक महतो, सदयस्य:- युधिष्ठिर, कोमल, विजय, प्रिया दत्ता, रूपम आदि। 

नारी सेल:- निकिता महतो, कार्यक्रम का संचालन विजय वर्मा ने किया।

Leave a Comment