विधायक सुखराम उरांव ने किया 11 करोड़ 23 लाख की तीन योजनाओं का किया शिलान्यास

बंदगाव /कराइकेला ( जय कुमार ): मंगलवार को बंदगाव प्रखड़ में विधायक सुखराम उरांव ने 11 करोड़ 23 लाख की तीन योजनाओं का शिलान्यास किया। बंदगाव प्रखंड के नकटी पंचायत के इंदुवा पुल तथा परसाबहाल नदी में पुल निर्माण कार्य तथा कराईकेला हाई स्कूल में 17 कमरा वाला भवन का विधायक ने शिलान्यास किया। इससे पहले विधायक सुखराम उरांव का ग्रमीणों ने गाजे बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया। इंदुवा में 4 करोड़ 20 लाख की लागत से पुल निर्माण, पारसाबहाल 5 करोड़ 3 लाख की लागत से पुल तथा कराईकेला हाई स्कूल में 2 करोड़ की लागत से भवन का निर्माण होगा।

यह भी पढ़ें : प्रखंड 20 सूत्री सदस्य सह कांग्रेस जिला सचिव अमित मुखी के सहयोग से संगल टुंटिया को मिली ट्राई साइकिल

इंदूवा पुल के निर्माण होने से 3 प्रखंड बंदगांव, सोनुवा तथा गुदड़ी के 15 से 20 हजार ग्रमीणों को फायदा मिलेगा। इन्दूवा पुल बनने से कई गावों को जोड़ेगी जैसे जारजटा, तेंदा, जोंको, कुरजुली, दुर्गादा, काउमाईल, पापीरदा, जोजोगड़ा, केडाकारलम, कुलूंड़ा, बानागड़ा, दारउली, डोरोबेड़ा, सोयमारी, रोडसोरा, रोगोंदा, कूदाबुरु, होयलोर समेत अन्य गांव शामिल हैं। ग्रमीणों ने बताया की इस पुल निर्माण के लिए ग्रमीण ने 30 साल से मांग कर रहे थे।

पुल निर्माण के लिए यहाँ के ग्रमीण कई सांसद, विधायक का चक्कर काटा, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। लेकिन राज्य में झामुमो की सरकार बनी और विधायक सुखराम उरांव की पहल पर अब पुल निर्माण होने जा रहा है। इससे ग्रमीण काफी खुश है। मौके पर विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई, पीरू हेम्ब्रोम, ताराकांत सिजुई, अरूप चटर्जी, गंगाराम गागराई, सुनील लागुरी, दुर्गा पूर्ति, सकारी बोदरा, कारमेल बोदरा, बेरगा पूर्ति समेत काफी संख्या में ग्रमीण उपस्थित थे।

Leave a Comment