विधायक सरयू राय मिले मानगो संकोसाई रोड नम्बर 3 के लापता ठेकेदार सुनील पांडेय के परिजनों से।

विधायक सरयू राय मिले मानगो संकोसाई रोड नम्बर 3 के लापता ठेकेदार सुनील पांडेय के परिजनों से। राज्य के डीजीपी निरज सिन्हा से दुरभाष पर बात कर इस मामले में संज्ञान लेते हुए सुनिल पांडेय की सकुशल बरामदगी के लिए उचित कदम उठाने के लिए जिला प्रशासन को किया निर्देशित।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बुधवार 28 दिसम्बर, 2022

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने बुधवार को मानगो संकोसाई रोड नम्बर 3 के लापता ठेकेदार सुनिल पांडेय के आवास जाकर उनके परिजनों से मुलकात की। सुनिल पांडेय की बेटी ने सरयू राय को सारी आप बिती बताई। परिजनों ने बताया की तकरीबन 15 दिन पूर्व सुनिल पांडेय को गोविंदपुर से किडनैप किया गया था। उन्होनें बताया की 15 दिन हो गए लेकिन प्रशासन उनके पिता का कोई भी सुराग लगाने में असफल रही हैं। 

प्रशासन के खोजबीन अभियान से परिजनों ने असंतोष व्यक्त किया और कहा की दिन प्रतिदिन सुनील पांडे की चिंता में परिवार की स्थिति बिगड़ती जा रही है। परिजनों ने सरयू राय ने सुनिल पांडेय के खोज में प्रशासन को निर्देश देने के लिए गुहार लगाई। श्री राय ने राज्य के डीजीपी निरज सिन्हा से फोन पर बात कर इस मामले में संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को तलाश अभियान में तेजी लाने और यथाशीघ्र ठेकेदार सुनिल पांडेय की सकुशल बरामदगी के लिए उचित कदम उठाने की बात कही।

श्री राय के साथ भाजमो के कुलविंदर सिंह पन्नु, धर्मेंद्र प्रसाद, आकाश शाह, प्रवीण सिंह, कन्हैया ओझा, प्रेम सक्सेना, संतोष भगत, राजेश कुमार, हरभजन सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment