विधायक सरयू राय ने सूर्य मंदिर सिदगोड़ा स्थित छठ घाट का निरिक्षण कर छठ व्रतधारियों के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बुधवार 03 नवम्बर, 2021

विधायक सरयू राय के नेतृत्व में भाजमो प्रतिनिधिमंडल एवं सिदगोड़ा सूर्य मंदिर कमेटी ने मंदिर परिसर स्थित छठ घाट का निरिक्षण किया। इस दौरान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह एवं भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव उपस्थित थे। श्री राय ने मंदिर परिसर कि व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवशयक निर्देश दिए। 

THE NEWS FRAME

उन्होंने कहा की आगामी छठ पूजा के मद्देनजर सूर्य मंदिर कमेटी के सहयोग से यहाँ आने वाले छठ व्रतधारियों को हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। प्रति वर्ष की भांति लाखों श्रद्धालु मंदिर में छठ पर्व मनाने आते हैं और मंदिर कमेटी का प्रयास रहता है की छठ व्रतधारियों को बहतर सुविधा मुहैया कराया जाए।

उन्होंने जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी एवं जुस्को के अधिकारियों को सभी त्रुटियों को दुर कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है। इस दौरान मुख्य रूप से मंदिर समिति के संजीव आचार्या, भाजमो जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नु, मनोज सिंह उज्जैन, मंत्री विकास गुप्ता, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, महानगर प्रवक्ता व विधायक प्रतिनिधि (व्यवसायी मामलों) आकाश शाह, विद्युत प्रतिनिधि पी विजय राव, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष राजेश मुखी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष प्रकाश कोया, जनसुविधा प्रतिनिधि हरेराम सिंह, निजि सचिव सुधीर सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित शर्मा, केंद्रीय छठ पूजा समिति की मंजू सिंह, मिष्टु सोना, काकोली मुखर्जी, किरण सिंह, विजय नारायण सिंह, वरूण सिंह, पूर्वी विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा, असीम पाठक, सीमा दास, पुतुल सिंह, सरस्वती खमरी, नवीन कुमार, गोल्डन पांडे अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment