विधायक सरयू राय ने बृहस्पतिवार को मानगो क्षेत्र का किया बृहद दौरा। सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए पारडीह के हिंदूवादी नेता तारक मुखर्जी, रविंद्र सिंह उर्फ पमपम, गोली लगने से घायल हुए कांग्रेसी नेता बाला प्रसाद के पुत्र के घर पहुँचे सरयू राय। एनएच वसुंधरा इस्टेट में भाजपा नेता काली शर्मा द्वारा आयोजित भागवत में भी शामिल हुए।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बृहस्पतिवार 29 दिसंबर, 2022

बृहस्पतिवार को जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने मानगो के कई इलाकों का दौरा किया सरयू राय ने पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए भाजपा के कद्दावर हिंदुवादि नेता तारक मुखर्जी के घर पहुँचकर शोक संवेदना व्यक्त की। श्री राय ने इसी क्रम में मानगो कुवंर बस्ती के रहने वाले दिवंगत भाजपा नेता रविंद्र सिंह उर्फ पमपम के घर पहुँचकर शोक व्यक्त किया और इस घटना की उच्चस्तरीय जांच का निर्देश जिला प्रशासन को दिया।  

THE NEWS FRAME

श्री राय ने कांग्रेसी नेता बाला प्रसाद के घर जाकर गोली लगने के कारण घायल हुए बाला प्रसाद के पुत्र का हाल चाल जाना और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया श्री राय एनएच वसुंधरा इस्टेट में भाजपा नेता काली शर्मा द्वारा आयोजित भागवत कथा में भी शामिल हुए। 

श्री राय ने साथ भाजमो जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, प्रवीण सिंह, उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रेम सक्सेना, महासचिव इंदुशेखर सिंह,मानगो मंडल अध्यक्ष कन्हैया ओझा, महामंत्री प्रमोद सिंह मल्लू, राजन राजपुत, अभिजित सेनापति, मनोज गुप्ता, राजेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। 

THE NEWS FRAME

Leave a Comment