विधायक सरयू राय ने थीम पार्क एवं छठ घाटों का लिया जायजा।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : मंगलवार 09 नवम्बर, 2021

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने प्रातः काल टेल्को – घोड़ा बांधा स्थित थीम पार्क का दौरा किया तथा थीम पार्क में मॉर्निंग वाकर से मुलाकात कर वहां की वस्तु स्थिति की जानकारी प्राप्त कि तथा पार्क के निकट टेल्को स्थित हुडको छठ घाट का भ्रमण कर वहां के स्थिति का भी मुआयना किया। 

THE NEWS FRAME

तत्पश्चात श्री राय राय ने हुरलूँग स्थित – नूतनडीह घाट का भी दौरा कर व्यवस्थाओं को देखा एवं अपने कार्यकर्ताओं से घाट किनारे ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी कराया।

जिसमें मुख्य रुप से भाजमो विधानसभा संयोजक – अजय सिन्हा, निजी सचिव-सुधीर सिंह, जिला अध्यक्ष (युवा मोर्चा) अमित शर्मा, उद्योग प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि- इंद्रजीत सिंह, जिला मंत्री-विकास गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि (विद्युत) पी विजय कुमार, जिला अध्यक्ष ST मोर्चा – प्रकाश कोया, पेयजल प्रभारी – अमर चंद्रा झा, सहप्रभारी – शंकर कर्मकार, टेल्को मंडल विधायक प्रतिनिधि अभय सिंह, अध्यक्ष- महेश तिवारी, उपाध्यक्ष-रवि उपाध्याय, बिरसानगर मंडल के अध्यक्ष-एम चंद्रशेखर राव, महामंत्री – राजू कर्मकार, बारीडी मंडल के उपाध्यक्ष-गौतम धर, सुधीर कुमार सिंह, गौरव सिंह, कृष्णा कुमार, रामविलास सिंह, सीमा दास, सरस्वती खामरी, अमित राम, जिला कोषा अध्यक्ष युवा (मोर्चा)-रूचित जायसवाल, सौरव सिंह,राजू सिंह, के के सिंह, प्रेमदान खरे, जितेंद्र कुमार, नारायण सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

पढ़ें खास खबर 

1 करोड़ का गांजा पकड़ाया, झारखण्ड के धनबाद से हो रही थी तस्करी।

कैराना में हिंदुओं की होगी वापसी, कोई भी अपराधी नागरिकों को गोली मारेगा तो उल्टे उसे दूसरी दुनियाँ भेज दिया जाएगा- योगी आदित्यनाथ।

Leave a Comment