विधायक सरयू राय ने जेम्को मिश्रा बागान का किया भ्रमण

जमशेदपुर: जन समस्याओं और आगामी बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए, आज माननीय विधायक सरयू राय जी ने क्षेत्र का दौरा किया और जल्द से जल्द समाधान के लिए निर्देशित किया। उन्होंने जेम्को मिश्रा बागान के नाली-नालों का जायजा लिया। बरसात के मौसम में होने वाले पानी से जेम्को और अन्य क्षेत्रों में पानी मिश्रा बागान के सभी घरों में भर जाता है, जिसका समाधान के लिए समाज के लोगों ने माननीय विधायक जी से अपनी बात रखी।

साथ ही जुस्को बिजली के लिए जे.एम.एम. ऑफिस के बगल में स्थान चयनित किया गया। भाजमो नेता नवीन कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र भ्रमण कराया गया। इस अवसर पर विधायक सचिव सुधीर, अमित शर्मा, विनोद राय, नवीन, रमेश जी, जे.पी. पाण्डे, दिनानाथ, करनदीप सिंह, समारु, मुन्ना देवी, सुमन और बस्ती वासी उपस्थित थे।

THE NEWS FRAME THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें: भारतीय मानवधिकार एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए जमशेदपुर की टीम रवाना!

Leave a Comment