विधायक सरयू राय ने जेमको रामाधीनबगान का दौरा कर स्थानीय लोगो से जनसंवाद किया. श्री राय ने एसडीओ से वस्तुस्थिति की जानकारी लेने तक जुसको की कारवाई को रोकने के लिए की बात.

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने आज देर शाम जेमको के रामाधीनबगान का दौरा कर स्थानीय लोगो से जनसंवाद किया. श्री राय ने क्षेत्र भ्रमण कर रामाधीनबगान बगान में जुसको द्वारा अतिक्रमण के नाम पर तोड़े गए घरो, खटालों की कारवाई की जानकारी ली. श्री राय ने स्थल पर ही जमशेदपुर के एसडीओ से दुरभाष पर बात की और वस्तुस्थिति को देखने और कारवाई को तत्काल रोकने के लिए कहा जिसपर एसडीओ ने सहमती प्रदान की. श्री राय को एसडीओ ने आश्वस्त किया की अवकाश से लौटने पर वे बस्ती का दौरा करेंगे और वस्तुस्थिति की जानकारी लेंगे तब तक कारवाई रोकी जाएगी. श्री राय ने बताया की कल प्रातः 12:00 बजे बस्तीवासी श्री राय से उनके बारीडीह स्थित विधानसभा कार्यालय में मिलकर इस संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा करेंगे.

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

Leave a Comment