विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर के व्यापारियों के हित के लिए किया है संवेदनशील टविट जो कई मायनों में है महत्वपूर्ण।

Jamshedpur : रविवार 21 नवंबर, 2021

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर में स्थित सैरात के बाजार एवं अन्य बाजारों के विकास के लिए बाजारों के दुकानदारों से आव्यशक परामर्श लेने एवं तंदुपरांत ही बाजारों की संरचना में बदलाव करने के लिए कोई निर्णय लेने के लिए टाटा कंपनी एवं राज्य सरकार से वार्ता की है।

THE NEWS FRAME

आज श्री राय ने ट्विट कर यह जानकारी साझा की साथ ही श्री राय ने व्यापारियों को अपने दुकानों की मरम्मत कराने, पक्का बनाने एवं आधुनिकीकरण की अनुमति प्रदान करने की भी वकालत की है। विधायक सरयू राय के व्यवसायिक मामलों के प्रतिनिधि आकाश शाह ने कहा की श्री राय की यह पहल व्यापारियों के लिए हितकारी है और उनका यह टविट कई मायनों में महत्वपूर्ण हैं। बरसों से सैरात के बाजार में व्यवसायिक गतिविधि संचालित करने वाले दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठान को पक्का बनाने, मरम्मत कराने एवं  आधुनिकीकरण करने की अनुमति मिलनी चाहिए। 

उनके इस पहल से जमशेदपुर के तमाम व्यापारियों में संतोष की भावना जागृत होगी और मार्केट टूटने, बहुमंजिला मौल बनने सहीत अन्य चर्चाओं पर भी विराम लगेगा। श्री शाह ने कहा की बाजार के विकास के सभी हिमायती हैं लेकिन व्यापारियों एवं व्यापारिक संगठनों को विश्वास में लेकर ही कोई योजना बननी चाहिए।

मैने सरकार/कंपनी से कहा है कि जमशेदपुर की सैरात/बाज़ार का विकास व्यवसायियों के परामर्श से हो,व्यवसायियों की अपनी दुकानों/प्रतिष्ठानों के नियमानुकूल सुदृढ़ीकरण/मरम्मत में भूमिका हो,पुराने बाज़ारों का विकास मध्यम एवं न्युन-मध्यम श्रेणी के खरीददारों की ज़रूरत को ध्यान में रखकर हो.

— Saryu Roy (@roysaryu) November 21, 2021

Leave a Comment