विधायक सरयू राय के विधानसभा कार्यालय में नौ दिवसीय नवरात्र पुजन संपन्न हुआ. महानवमी को विधायक कार्यालय में संचालित कैंटीन ‘बालाजी अन्नपूर्णा भंडार’ में भोजन के स्थान पर लोगों को प्रसाद ग्रहण कराया गया.

 

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

विधायक सरयू राय के बारिडीह स्थित विधानसभा कार्यालय में नवरात्री का पुजन आज महानवमी के दिन संपन्न हुआ. पुरोहित बिनोद पांडेय ने पुरे विधि-विधान के साथ पुजन को संपन्न कराया. इस अवसर पर हवन का आयोजन हुआ तत्पश्चात सरयू राय ने कन्याओं का पूजन कर उनको स्वयं प्रसाद ग्रहण कराया. विधायक के कार्यालय में संचालित कैन्टीन  बालाजी अन्नपूर्णा भंडार में महानवामी के उपलक्ष्य में भोजन के जगह प्रसाद के रूप में आज पुरी-सब्जी लोगो को प्रदान किया गया. 

इस दौरान भाजमो के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, अजय सिन्हा, मंजु सिंह, सुधीर सिंह, हरेराम सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, आकाश शाह, अशोक सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

Leave a Comment