Jamshedpur : सोमवार 22 नवम्बर, 2021
दिनांक 20/11/2021 को कांड्रा स्तिथ आधुनिक पावर प्लांट लिमिटेड परिसर में हाइवा से दब कर बारिडीह बस्ती निवासी चालक लक्ष्मी शंकर तिवारी की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। इस संबंध में मृतक के परिजनों द्वारा आधुनिक पावर प्लाट मैनेजमेंट के समक्ष मुवाआजा का प्रस्ताव रखा था।
इसकी जानकारी प्राप्त होने पर विधायक सरयू राय ने तत्काल पहल की और भाजमो नेताओं से त्वरित उचित मुआवजा दिलाने के लिए कंपनी प्रबंधन एवं प्रशासन से वार्ता करने का निर्देश दिया। तत्पश्चात भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव सहित अन्य नेता कांड्रा थाना पहुँचे और मुआवजा की मांग उठाई।
तंदुपरांत मृतक के परिजनों को आधुनिक पावर प्लाट के प्रबंधन रवींद्र अग्रवाल के समक्ष इस घटना में संलिपत हाईवा वाहन के मालिक ट्रांसपोर्टर एसकेम इनटरप्राईजेज कृष्ण बासके के द्वारा मृतक के पत्नी को मुवाआजा के रूप में 17 लाख रूपये प्रदान करने पर सहमति बनी। यह समझौता आधुनिक प्रबंधन एवं ट्रांसपोर्टर की ओर से मृतक के परिजनों को समझौते के आधार पर तत्काल 50 हजार की अग्रिम राशी दी गई।
पिड़ित पक्ष को मुवाआजा दिलाने में विधायक सरयू राय के निर्देश पर भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नु, मंत्री राजेश कुमार झा, विकास गुप्ता, विजय नारायण सिंह, शंकर कर्माकर, गौतम धर ने मुवाआजा दिलाने में अहम भूमिका निभाई।