विधायक सरयू राय के द्वारा 3 जुलाई को आयोजित होने वाले रामार्चा पूजा एवं 4 जुलाई को आयोजित होने वाले महाप्रसाद के लिए तैयारी तेज हुई. शुक्रवार देर शाम विधायक सरयू राय ने महाप्रसाद वितरण स्थल का जायजा लिया.

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

विधायक सरयू राय के द्वारा गुरू पूर्णिमा के अवसर पर दिनांक: 03 जुलाई को आयोजित होने रामार्चा पूजा और दिनांक: 04 जुलाई को आयोजित होने वाले महाप्रसाद की तैयारी तेज हुई. आज देर शाम  विधायक सरयू राय ने महाप्रसाद वितरण स्थल बारीडीह विधानसभा कार्यालय के समक्ष रामार्चा पूजा मैदान का जायजा लिया. 

वित्तरण स्थल में पंडाल निर्माण, मैदान की साफ– सफाई, समतलीकरण, प्रकाश की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सुबोध श्रीवास्तव ने बताया की जनता की सुविधा को देखते हुए सभी तैयारियां की जा रही है. प्रसाद ग्रहण करने आने वाले आगंतुकों को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो इस पर विशेष ध्यान कार्यकर्ताओं द्वारा दिया जाएगा.

इस दौरान मुख्य रूप से भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, आशुतोष राय, अशोक गोयल, कुलविंदर सिंह पन्नू, सुधीर सिंह, मंजू सिंह, विकास गुप्ता, आकाश शाह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सन्नी सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

Leave a Comment