विधायक सरयू राय की पहल पर टिनप्लेट सब्जी मंडी में चापाकल अधिष्ठापन और महानंद बस्ती में दर्जनों चापाकल मरम्मत कार्य संपन्न हुआ।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : सोमवार 14 मार्च 2022

विधायक सरयू राय की पहल पर टिनप्लेट सब्जी मंडी में नए चापाकल का अधिष्ठापन हुआ। साथ ही महानंद बस्ती जेमको में खराब पड़े दर्जनों चापाकल का मरम्मत कार्य संपन्न हुआ। 

भाजमो पूर्वी विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा एवं जिला मंत्री राजेश झा ने बताया की टिनप्लेट सब्जी मंडी में वर्षों से चापाकल का अभाव था जिसपर श्री राय ने संज्ञान लेते हुए चापाकल की व्यवस्था कराई। आगामी दिनों में भीषण गर्मी के मद्देनजर क्षेत्र में अवस्थित सभी चापाकलों की जल्द मरम्मत कार्य सुनिश्चित की जाएगी। मरम्मत कार्य के दौरान गोलमुरी मंडल अध्यक्ष कैलाश झा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment