विधायक सरयू राय की चेतावनी के बाद टाटा मोटर्स प्रबंधन ने जल जमाव के स्थान पर मरम्मत कार्य प्रारंभ किया।

THE NEWS FRAME


Jamshedpur : सोमवार, 06 जून 2022

विधायक श्री सरयू राय के 12 जून के धरने की घोषणा के बाद टाटा मोटर्स प्रबंधन द्वारा जल जमाव के स्थान का मरम्मत कार्य प्रारंभ किया गया। विदित हो की संपर्क समस्या समाधान के तहत जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय 3 जून को भ्रमण के दौरान टाटा मोटर्स साउथ गेट के इलाके में गए थे।

इस दौरान उन्होंने देखा कि सड़क पर भारी जलजमाव है साथ ही बड़े बड़े गड्ढे भी दिखाई पड़े। जल जमाव के करने राहगीरों को गड्ढे दिखाई नही देते है। इससे आए दिन जानलेवा दुर्घटना घट रही है लोगो के पैर हाथ टूट रहें हैं। जनता की शिकायत एवम गंभीर स्थिति को देखते हुए श्री सरयू राय ने कंपनी प्रबंधन से अविलंब मरम्मत कर समस्या का समाधान करने को कहा था साथ ही चेताया था की कार्य प्रारंभ नही होने की स्तिथि पर दिनांक 12 जून को धरना देने के लिए बाध्य होंगे।

धरने की घोषणा के बाद प्रबंधन हरकत में आई और उस स्थान की मरम्मत का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसकी सूचना भारतीय जनतंत्र मोर्चा के जिला मंत्री राजेश झा एवं विकास गुप्ता, लक्ष्मीनगर मंडल अध्यक्ष बिनोद राय में स्थल का निरक्षण कर विधायक श्री सरयू राय को जानकारी दे दी साथ ही इस पर नजर बनाए हुए है।

Leave a Comment