विधायक श्री सरयू राय आये एक्टिव मोड में। टाटा मोटर्स प्रबधन को पत्र लिखकर टाटा मोटर्स कंपनी और कंपनी के आवासीय क्षेत्र से निकलने वाले सीवरेज पाइप लाइन को शीघ्र ठीक करने के लिए कहा।

THE NEWS FRAME
फाइल फोटो विधायक सरयू राय

जमशेदपुर | झारखण्ड 

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री सरयू राय ने टाटा मोटर्स प्रबधन को पत्र लिखकर टाटा मोटर्स कंपनी और कंपनी के आवासीय क्षेत्र से निकलने वाले सीवरेज पाइप लाइन को शीघ्र ठीक करने के लिए कहा है। विधायक सरयू राय से बिरसानगर जोन न 3 सहित अन्य क्षेत्र के नागरिकों ने विधायक श्री राय से मिलकर शिकायत किया है कि टाटा मोटर्स का का सीवरेज लाइन कई जगह से छतिग्रस्त होने और जाम होने के कारण गंदगी ट्रीटमेंट प्लांट में नहीं पहुंचकर बस्ती के सड़कों पर फैल जा रहा है जिससे काफी कठिनाई हो रही है। इसपर श्री राय ने टाटा मोटर्स प्रबंधन से दूरभाष पर बात कर और पत्र लिखकर बस्तीवासियों को कठिनाई से शीघ्र मुक्त करने का निर्दश दिया है। विधायक श्री सरयू राय द्वारा प्रेषित पत्र निम्न प्रकार से है :-


श्री वी एन सिंह,

टाऊन एडमिनिस्ट्रेटिव,

टाटा मोटर्स लिमिटेड,

जमशेदपुर।

मेरे विधानसभा क्षेत्र जमशेदपुर पूर्वी के अंतर्गत बिरसानगर, जोन नं. 3, नेताजी सुभाष पथ, बिरसानगर नया पुल के समीप सीवरेज पाइप लाइन से गंदे पानी का जल जमाव हो गया है। यह गंदा पानी टाटा मोटर्स लिमिटेड और कंपनी के आवासीय क्षेत्र से बिछायी गयी सीवरेज लाइन पाइप जो मोहरदा स्थित रमनी फ्लैट के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में आकर गिरती है, का है। यह सीवरेज पाइप लाइन कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है और सीवरेज लाइन का चैम्बर भी जाम हो गया है। जिसके कारण बस्तियों के सड़कों पर गंदे पानी का जल जमाव हो गया है और स्थानीय निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

बस्तीवासियों के हित में प्राथमिकता के आधार पर उक्त समस्या का शीघ्र समाधान करने के संबंध में आवश्यक कारवाई करेंगे। 

सधन्यवाद,

भवदीय

सरयू राय

Leave a Comment