जमशेदपूर । झारखण्ड
झारखंड स्थापना दिवस और भगवान बिरसा मुंडा की जयंती गुरुवार को पूरे जिले में श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया. जगह-जगह भगवान बिरसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया. इसी क्रम में साकची स्थित बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा पर जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी के नेतृत्व में हजारों लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व नमन किया. इससे पूर्व काफी संख्या में कार्यकर्ता आमबगान में जुटे और वहां से पैदल मार्च करते हुए साकची आई हॉस्पिटल के समीप स्थित शहीद बिरसा मुंडा पार्क पहुंचे. इस पैदल मार्च का नेतृत्व विधायक खुद तीर-धनुष लिए हुए कर रहे थे. दूसरी ओर भगवन बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देने के लिए झामुमो के वरिष्ठ नेता सह जिला 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार और झारखंड गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजू गिरी अपने समथकों के साथ पहुंचे थे. इस दौरान पूरा कार्यक्रम स्थल बिरसा मुंडा अमर रहे के नारों से गूंज उठा.
इस मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि उन्हें साकची में बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने का जो सौभाग्य प्राप्त हुआ है, वह झारखंड के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. प्रत्येक वर्ष की तहर हजारों की संख्या में लोग जुटकर भगवान बिरसा मुंडा को सच्ची श्रद्धांजलि देने का प्रयास कर रहे है. इन वीरों के दिखाए मार्ग पर चलकर गरीबों को न्याय दिलाने की जरूरत है. कहा कि यह विशाल प्रतिमा उन्होंने अपने वेतन के पैसे से यहां स्थापित की है. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में लगातार झारखंड का विकास हो रहा है. शहीदों व उनके परिवार को सम्मान दिलाने की दिशा में काम हो रहा है. भाजपा-आजसू गठबंधन ने 18-19 साल शासन किया, लेकिन शहीदों को सम्मान नहीं मिला. हेमंत सोरेन की सरकार लगातार जनहित के लिए काम कर रही है. आने वाले समय में फिर से झारखंड में हेमंत सरकार को जनता का आशीर्वाद प्राप्त होगा.