विधायक प्रतिनिधि ने डैमेज हुए पानी पाइपों को कराया ठीक।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के निर्देश अनुसार पूर्वी पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान के नेतृत्व में क्रॉस रोड नंबर 14 जाकिर हुसैन स्कूल के पास डैमेज हुए पानी पाइपों को ठीक कराया गया।अंसार खान ने बताया इस डैमेज हुए पाइप से रोड पर पानी भर जाता था।जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही थी।

आज मानगो नगर निगम के उपनगर आयुक्त सुरेश यादव ने पानी पाइप को ठीक करने के लिए सप्लाई पानी के सुपरवाइजर हिमांशु मिश्रा मिस्त्री टीमों को लेकर पहुंचे। पाइपलाइन ठीक होने पर तमाम बस्ती वासियों ने मंत्री बना गुप्ता और मानगो नगर निगम के उपनगर आयुक्त सुरेश यादव और अंसार खान का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा किया। अंसार खान ने बताया कुछ और कंप्लेन आई हुई है उन्हें 2 दिन के बाद ठीक कराया जाएगा। पाइपलाइन ठीक करने के लिए मिस्त्री अनिल मेहता, सुभाष मेहता, हेमंत सरदार, एसके जियाउल रहमान, उपेंद्र कुमार आदि पहुंचे।

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

Leave a Comment