पोटका में मुख्य कार्यालय, डुमरिया, कोवाली, आसनबनी, बागबेड़ा में स्थाई उप कार्यालय होगा, किसी को मेरे पास आने की जरूरत नहीं।मैं जनता के बीच रहूंगी।
पोटका : भारतीय जनता पार्टी की पोटका विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी मीरा मुंडा ने आज कहा कि उनका लक्ष्य पोटका क्षेत्र को कमीशनखोरों के चंगुल से मुक्ति दिलाना और सभी जरूरत मंद लोगों तक सरकार की योजनाओं को पहुँचाना होगा.उन्होंने आगाह किया कि बाहरी भीतरी का विभेद जिस तरह फैलाया जा रहा वह बहुत ख़तरनाक है.
उन्होंने कहा वे झारखण्ड की माटी में जन्मी और पली हैँ लेकिन मुझे ही बाहरी बताकर क्या सन्देश देने की कोशिश हो रही है यह आप सहज समझ सकते हैं. श्रीमती मुंडा हाता चौक पर भाजपा कार्यालय में प्रेस से बाते कर रही थीं. उन्होंने कहा कि मुझसे मिलने के लिए आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं है, मैं हमेशा सुख -दुःख में आपके साथ और आपके बीच रहूंगी. पोटका में ही मेरा स्थायी कार्यालय होगा, जहां मैं अपने देवतुल्य जनता से मिलूंगी.
इसके साथ ही एक स्थाई कार्यालय डुमरिया में, एक कोवाली, एक आसनबनी में और एक बागबेड़ा में होगा. किसी भी छोटी-मोटी समस्या के लिए पोटकावासियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए जगह-जगह पर कार्यालय खोले जाएंगे, जो हमारे मुख्य कार्यालय से हमेशा जुड़ा रहेगा.
पूर्व विधायक मेनका सरदार ने कहा कि कमीशन खोरी के कारण हर गांव संजीव सरदार के खिलाफ उबाल है जनता में नाराजगी है ऐसे में भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा की जीत तय है
उन्होंने कहा कि मैं नियमित रूप से अपने मुख्य कार्यालय में उपलब्ध रहूंगी,साथ ही साप्ताहिक रूप से पोटका की जनता के सुझाव से सभी कैंप कार्यालय में भी उपलब्ध रहूंगी. अब पोटका मेरा कार्य क्षेत्र है और आपके बीच में ही मुझे रहकर आपकी सेवा करनी है,इसलिए आप सभी के लिए मैं हमेशा उपलब्ध रहूंगी और बहुमूल्य सुझाव के साथ आपकी सेवा करुँगी. उन्होंने कहा अब न गर्भ में पल रहे बच्चों तक का हक मारने की छूट मिलेगी, न किसी तरह आंगन बाड़ी सेविकाओं जैसी योजनाओं का दुरूपयोग करने दिया जाएगा.
उन्होंने कहा क्षेत्र के विधायक को अपने पांच साल के कार्यकाल का हिसाब देना चाहिए कि कहाँ कौन योजना कमीशन के चक़्कर में लटकी रह गयीं.उन्होंने कहा कि पोटका की जनता का प्यार और समर्थन मुझे लगातार समर्थन मिल रहा है और वही मेरी सबसे बड़ी पूँजी है. उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर पोटका की समस्यायों का समाधान करेंगे, हम सभी मिलकर पोटका को विकसित बनाएंगे.
उन्होंने राज्य की सरकार एवं विधायक से सवाल किया कि छह-छह महीने से विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन एवं विकलांग पेंशन लोगों का क्यों रुका हुआ है?
प्रेस वार्ता में डॉ मीरा मुंडा के साथ,पूर्व विधायक मेनका सरदार,जिला मंत्री मनोज राम,संयोजक चन्द्रशेखर गुप्ता उपस्थित थे।