विधायक कार्यालय में लगा आधार अपडेट का पाँच दिवसीय शिविर

जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री सरयू राय ने अपने क्षेत्र के नागरिकों को आधार से जुड़ी सेवाओं के लिए बारीडीह स्थित विधायक कार्यालय में पाँच दिवसीय शिविर का आयोजन किया है। इस शिविर में नागरिकों को आधार बनवाने, मोबाइल नंबर अपडेट करवाने जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। शनिवार से शुरू हुए इस शिविर में बहुत से लोगों ने इसका लाभ उठाया। विधायक सरयू राय के बारीडीह कार्यालय में आधार अभिप्रमाणित होने के साथ ही लोगों में उत्साह दिखाई गई। रविवार को भी प्रातः 11 बजे से आधार सेवा जारी रहेगी। इस शिविर में किसी भी नागरिक को आधार संबंधी सेवाएं उपलब्ध हैं।

ज्ञात हो कि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में आधार सेंटर की कमी के कारण नागरिकों को आधार संबंधी सेवाओं में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। लोगों को इससे जुड़े कार्यों के लिए दूर जाना पड़ता था। विधायक कार्यालय में प्रतिदिन बहुत से लोग अपना आधार अभिप्रमाणित करवाने आते हैं। यूआईडीएआई के क्षेत्रीय कार्यालय से अनुरोध कर पाँच दिवसीय आधार शिविर का आयोजन किया गया है ताकि लोगों को आधार अपडेट करने की सुविधा भी मिले। आधार शिविर की देखरेख विधायक कार्यालय में अशोक कुमार और अमित कुमार द्वारा की जा रही है।

Leave a Comment