विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विधायक सरयू राय ने बिरसानगर क्षेत्र का दौरा किया।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बुधवार 15 दिसम्बर, 2021

बिरसानगर मंडल जोन न0- 1बी साधुडेरा सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल नजदीक मंडल उपाध्यक्ष नंदिता गागराई के नेतृत्व में सोलर लाइट एवं रोड नाली अन्य समस्याओं का निरीक्षण किया गया। दौरा के दौरान लोगों से मिलकर समस्याओं  को जाना इस दौरान कई जगहों पर सोलर लाइट लगायें एवं सडक़ नाली भी बनाया पाया गया। विधायक सरयू राय ने आश्वासन दिया की बाकी समस्या का समाधान जल्द से किया जाएगा। 

इस दौरान मुख्य रूप से केंद्रीय उपाध्यक्ष राम नारायण शर्मा, विधायक निजी सचिव सुधीर सिंह, मंडल अध्यक्ष एम चंद्र शेखर राव, मंडल उपाध्यक्ष नंदिता गागराई उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह, मंत्री खुशबू देवी, पेयजल सहप्रभारी शंकर कर्मकार, प्रेम रंजन घोष, नवीन कुमार, एस एन मिश्रा, राम शर्मा बालाजी पंडे, पी के सिंह, मितलेश कुमार, सुबोल गिरी, कवीर दास, अरूण खमरी, पुतुल दास, आशोक कुमार, पप्पू प्रसाद, सुधा सिंह, बी एन सिंह, रोशन कुमार, तन्मय चटर्जी, गोविंद दास रिंकी देवी, लक्ष्मी बारी, बॉबी बनर्जी, सुजाता घोष, पूजा दे, पी संध्या एवं स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment