विधानसभा चुनाव 2024: कई नए चेहरों ने किया नामांकन। आइये जानते हैं जिला पूर्वी सिंहभूम का हाल, कौन है नया चेहरा?

विधानसभा चुनाव 2024: झारखण्ड राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव 2024 में प्रत्याशियों ने अपनी ताकत का प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में जनसम्पर्क अभियान चला रहे हैं। इस बार के चुनाव में खास बात यह है कि कई युवा प्रत्याशी भी समाज को एक नई दिशा देने के उद्देश्य से निर्दलीय होकर चुनावी मैदान में उतरे हैं।

पूर्वी सिंहभूम जिले की स्थिति पर नज़र डालें तो इस बार यहां कई नए चेहरों ने नामांकन किया है। युवाओं की उपस्थिति ने इस चुनाव को और भी दिलचस्प बना दिया है। स्थानीय लोग भी युवा प्रत्याशियों को लेकर काफी उत्साहित हैं और उनसे नई उम्मीदें लगाए हुए हैं। इन युवाओं का कहना है कि वे भ्रष्टाचार मुक्त शासन और विकास की नई राह को प्रशस्त करने के लिए संकल्पित हैं।

नामांकन प्रक्रिया के दौरान विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशी जोर-शोर से जनता के बीच अपनी बात रख रहे हैं और क्षेत्र के विकास के मुद्दों को प्राथमिकता दे रहे हैं। आने वाले दिनों में चुनावी माहौल और भी गर्म होने की संभावना है। जनता की उम्मीदें इन प्रत्याशियों पर टिकी हुई हैं, जो समाज को प्रगति के मार्ग पर ले जाने का वादा कर रहे हैं।

 

THE NEWS FRAME
1. अन्नी अमृता, निर्दलीय प्रत्याशी ने 49-जमशेदपुर पश्चिम के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

 

THE NEWS FRAME
2. स्वपन कुमार महतो, CPI-M प्रत्याशी ने 44- बहरागोड़ा के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

 

THE NEWS FRAME
3.  सुरजीत सिंह, राईट टू रिकॉल पार्टी प्रत्याशी ने 48- जमशेदपुर पूर्व के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

 

THE NEWS FRAME
4. काशिफ रजा सिद्दकी, आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी ने 49- जमशेदपुर पश्चिम के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

 

THE NEWS FRAME
5. मृत्युंजय कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी ने 49-जमशेदपुर पश्चिम के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

 

THE NEWS FRAME
6. कृष्णा हांसदा, भारत आदिवासी पार्टी प्रत्याशी ने 48-जमशेदपुर पूर्व के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

 

THE NEWS FRAME
7. महीन सरदार, भारत आदिवासी पार्टी प्रत्याशी ने 46-पोटका के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

 

THE NEWS FRAME
8. शिव शंकर सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी ने 48-जमशेदपुर पूर्व के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

 

THE NEWS FRAME
9. राम मुर्मू, निर्दलीय प्रत्याशी ने 44-बहरागोड़ा के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

 

THE NEWS FRAME
10. पंचानन सोरेन, निर्दलीय प्रत्याशी ने 45- घाटशिला के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

 

THE NEWS FRAME
11. मोहन लाल रजक, आमरा बंगाली पार्टी प्रत्याशी ने 47- जुगसलाई के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

 

THE NEWS FRAME
12. विकास सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी ने 49- जमशेदपुर पश्चिम के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

 

THE NEWS FRAME
13. राम चन्द्र टुडू, राईट टू रिकॉल पार्टी प्रत्यशी ने 46- पोटका के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

 

THE NEWS FRAME
14. कार्तिक मुखी, भारत आदिवासी पार्टी प्रत्यशी ने 47- जुगसलाई के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

 

THE NEWS FRAME
15. रामदास सोरेन, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा प्रत्यशी ने 45- घाटशिला के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

 

THE NEWS FRAME
16. रामदास मुर्मू, JLKM प्रत्याशी ने 45- घाटशिला के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

 

THE NEWS FRAME
17. सौरभ विष्णु, निर्दलीय प्रत्याशी ने 48- जमशेदपुर पूर्व के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

 

THE NEWS FRAME
18. पूर्णिमा साहू, भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी ने 48- जमशेदपुर पूर्व के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

 

THE NEWS FRAME
19. कंचन सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी ने 48- जमशेदपुर पूर्व के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

 

THE NEWS FRAME
20. तरुण कुमार डे, JLKM प्रत्याशी ने 48- जमशेदपुर पूर्व के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

 

THE NEWS FRAME
21. रविन्द्र सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी ने 48- जमशेदपुर पूर्व के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

 

THE NEWS FRAME
22. धर्मेंद्र कुमार सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी ने 48- जमशेदपुर पूर्व के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

 

THE NEWS FRAME
23. पवन कुमार पांडेय, NCP प्रत्याशी ने 48- जमशेदपुर पूर्व के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

 

THE NEWS FRAME
24. सुग्रीव मुखी, JBKSS प्रत्याशी ने 48- जमशेदपुर पूर्व के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

 

THE NEWS FRAME
25. कृष्णा लोहार, निर्दलीय प्रत्याशी ने 48- जमशेदपुर पूर्व के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

 

THE NEWS FRAME
26. सुनीता मुर्मू, निर्दलीय प्रत्याशी ने 46- पोटका के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

 

THE NEWS FRAME
27. बाबूलाल सोरेन, भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी ने 45- घाटशिला के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

 

THE NEWS FRAME
28. इंद्रजीत मुर्मू, भारत आदिवासी पार्टी प्रत्याशी ने 45- घाटशिला के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

 

THE NEWS FRAME
29. पार्वती हांसदा, निर्दलीय प्रत्याशी ने 45- घाटशिला के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

 

THE NEWS FRAME
30. सनत कुमार महतो, बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी ने 44- बहरागोड़ा के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

 

दिनांक 24 अक्टूबर 2024 
# Nomination Update

विधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर 49 प्रत्याशियों ने दिनांक 24 अक्टूबर 2024 संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया । विवरणी निम्नवत है-

44- बहरागोड़ा

अमर कुमार भकत, भागीदारी पार्टी (पी)
समीर कुमार मोहंती, जेएमएम
दिनेशानंद गोस्वामी, बीजेपी
दिनेश महतो, JLKM
सनत कुमार महतो, बहुजन समाज पार्टी

45- घाटशिला

सूर्य सिंह बेसरा, जे पी पी
बाबूलाल सोरेन, भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी
इंद्रजीत मुर्मू, भारत आदिवासी पार्टी
पार्वती हांसदा, निर्दलीय

46- पोटका

सुनीता मुर्मू, निर्दलीय
मीरा मुंडा, भारतीय जनता पार्टी
सिरमा देवगम, निर्दलीय
लव कुमार सरदार, निर्दलीय
सलमा हांसदा, झारखण्ड पीपुल्स पार्टी
बिजन सरदार, SUCI Communist प्रत्याशी
भागीरथ हांसदा, JLKM

47- जुगसलाई

रामचन्द्र सहिस, आजसू
मनोज करुआ, निर्दलीय
सृष्टि भुइयां, एनसीपी
बिप्लव भुइयां, निर्दलीय
जुगल किशोर मुखी, निर्दलीय

48- जमशेदपुर पूर्व

कंचन सिंह, निर्दलीय
तरुण कुमार डे, JLKM
रविन्द्र सिंह, निर्दलीय
धर्मेंद्र कुमार सिंह, निर्दलीय
पवन कुमार पांडेय, NCP
सुग्रीव मुखी, JBKSS
कृष्णा लोहार, निर्दलीय
राजकुमार सिंह, निर्दलीय
इंदल कुमार सिंह, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक
अभिषेक कुमार, निर्दलीय
डॉ अजय कुमार, कांग्रेस
सोमनाथ बनर्जी, निर्दलीय
शुभम सिन्हा, निर्दलीय
सागर कुमार तिवारी, निर्दलीय
सौरभ विष्णु, निर्दलीय
पूर्णिमा साहू, भारतीय जनता पार्टी

49- जमशेदपुर पश्चिम

डॉ उमेश कुमार, निर्दलीय
राम बचन, भारतीय आजाद सेना
बन्ना गुप्ता, कांग्रेस
सरयू राय, जदयू
जितेंद्र सिंह, निर्दलीय
सौरभ कुमार ओझा, एनसीपी
संतोषी बाई, निर्दलीय
बिपिन कुमार सिंह, SUCI Communist
प्रभात कुमार सिंह, निर्दलीय
शम्भू नाथ चौधरी, निर्दलीय
वृंदावन दास, बहुजन समाज पार्टी
डॉ ओम प्रकाश आनन्द, निर्दलीय

————————————–

वहीं, सभी छह विधानसभा क्षेत्र हेतु कुल 10 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र का क्रय किया जिसमें 44- बहरागोड़ा में एक, 45-घाटशिला में शून्य, 46-पोटका में शून्य, 47-जुगसलाई में एक, 48-जमशेदपुर (पूर्व) में तीन तथा 49-जमशेदपुर (पश्चिम) के पांच अभ्यर्थी शामिल हैं।

 

THE NEWS FRAME
31. जी जयराम दास, निर्दलीय प्रत्याशी ने 49- जमशेदपुर पश्चिम के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

 

THE NEWS FRAME
32. दुखु मछुआ, निर्दलीय प्रत्याशी ने 47- जुगसलाई के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

 

THE NEWS FRAME
33. विमल किशोर बैठा, निर्दलीय प्रत्याशी ने 47- जुगसलाई के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

 

THE NEWS FRAME
34. रौशन सुंडी, निर्दलीय प्रत्याशी ने 48- जमशेदपुर पूर्व के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

 

THE NEWS FRAME
35. बच्चे लाल भगत, निर्दलीय प्रत्याशी ने 49- जमशेदपुर पश्चिम के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

 

THE NEWS FRAME
36. बब्लू टोप्पो, निर्दलीय प्रत्याशी ने 46- पोटका के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

 

THE NEWS FRAME
37. सागर बेसरा, निर्दलीय प्रत्याशी ने 46- पोटका के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

 

THE NEWS FRAME
38. सरयू दुसाध, निर्दलीय प्रत्याशी ने 49- जमशेदपुर पश्चिम के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

 

THE NEWS FRAME
39. सुरधु माझी, अम्बेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया प्रत्याशी ने 46- पोटका के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

 

THE NEWS FRAME
40. बाबर खान, AIMIM प्रत्याशी ने 49- जमशेदपुर पश्चिम के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

 

THE NEWS FRAME
41. रंजीत दास, आदर्श संग्राम पार्टी प्रत्याशी ने 49- जमशेदपुर पश्चिम के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

 

THE NEWS FRAME
42. महेंद्र मुर्मू, निर्दलीय प्रत्याशी ने 46- पोटका के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

 

THE NEWS FRAME
43. विजय तिवारी, निर्दलीय प्रत्याशी ने 49- जमशेदपुर पश्चिम के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

 

THE NEWS FRAME
44. विजय तिवारी, निर्दलीय प्रत्याशी ने 49- जमशेदपुर पश्चिम के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

 

THE NEWS FRAME
45. मिनेमा गोंडल, निर्दलीय प्रत्याशी ने 48- जमशेदपुर पूर्व के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

 

THE NEWS FRAME
46. सूरज गोप, निर्दलीय प्रत्याशी ने 44- बहरागोड़ा के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

दिनांक 25 अक्टूबर 2024

# Nomination Update

विधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर 51 प्रत्याशियों ने दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया ।

44- बहरागोड़ा

रंजीत चाटियाल, निर्दलीय
धीरेंद्र नाथ बेरा, निर्दलीय
अशोक महतो, निर्दलीय
अर्जुन कुमार टुडू, निर्दलीय
फनी भूषण महतो, निर्दलीय
हर प्रसाद सिंह सोलंकी, SUCI Communist
सूरज गोप, निर्दलीय प्रत्याशी
कविता साव, निर्दलीय

45- घाटशिला

भवतारण महाली, निर्दलीय
सुनील कुमार मुर्मू, निर्दलीय
रामदेव हेम्ब्रम, निर्दलीय
दिकू बेसरा, SUCI Communist
विक्रम किस्कु, निर्दलीय

46- पोटका

सुबोध सिंह सरदार, निर्दलीय
महेंद्र मुर्मू, निर्दलीय
बब्लू टोप्पो, निर्दलीय
सागर बेसरा, निर्दलीय
सुरधु माझी, अम्बेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया
चन्द्राय माहली, निर्दलीय

47- जुगसलाई

चन्दन भुइयां, निर्दलीय
बिजय कुमार मछुआ, निर्दलीय
विनोद स्वांसी, JLKM
दुखु मछुआ, निर्दलीय
विमल किशोर बैठा, निर्दलीय

48- जमशेदपुर पूर्व

मिनेमा गोंडल, निर्दलीय
रौशन सुंडी, निर्दलीय
रवि कुमार ठाकुर, निर्दलीय
बब्लू खूंटिया, निर्दलीय
अमित कुमार, निर्दलीय
चन्दन यादव, निर्दलीय
राजेश कुमार, समाजवादी पार्टी
माधवेन्द्र मेहता, JPP
गोपाल लोहार, निर्दलीय
प्रीतम सिंह भाटिया, निर्दलीय
दिनकर कच्छप, निर्दलीय
आनंद कुमार पत्रलेख, निर्दलीय
सिंटू कुमार, निर्दलीय

49- जमशेदपुर पश्चिम

बच्चे लाल भगत, निर्दलीय
जी जयराम दास, निर्दलीय
सरयू दुसाध, निर्दलीय
बाबर खान, AIMIM
रंजीत दास, आदर्श संग्राम पार्टी
विजय तिवारी, निर्दलीय
चन्दन प्रसाद, निर्दलीय
अजित कुमार यादव, समाजवादी पार्टी
डॉ ओम प्रकाश आनंद, समाजवादी पार्टी
सरोजनी साह, निर्दलीय
संतोष कुमार राय, निर्दलीय
नीतू कुमारी, निर्दलीय
तपन महतो, JLKM प्रत्याशी
प्यारेलाल साहू, लोकहित अधिकार पार्टी

Leave a Comment