JAMSHEDPUR : शनिवार 28 जनवरी, 2023
झारखंड विधानसभा प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति के सभापति माननीय विधायक डॉ. सरफराज अहमद की अध्यक्षता में परिसदन, जमशेदपुर में जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई। माननीय विधायक घाटशिला श्री रामदास सोरेन भी बैठक में मौजूद रहे। सभापति द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ उनके विभाग से संबंधी विधानसभा में उठाये गए प्रश्नों पर जानकारी ली गई।
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के प्रतिनिधि से विस्थापितों के मुद्दे पर मुख्य रूप से चर्चा की गई। जिले में चल रहे सरकारी योजनाओं से संबंधित कार्य पर संतुष्टि जाहिर की। सभापति डॉ सरफराज अहमद ने मीडिया से बातचीत के क्रम में बताया कि यह समिति ध्यानाकर्षण में आए समस्याओं को लेकर संबंधित विभाग से सवाल करती जिससे संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उस जिले के उपायुक्त को जांच के लिए कहा जाता है, यह तब तक होती है जब तक समिति समस्या का समाधान पर संतुष्ट नहीं हो जाती।
पूर्वी सिंहभूम जिला में भी हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड से संबंधित 57 परिवार के रैयती जमीन से संबंधित समस्या सामने आई थी जिस पर हिंदुस्तान कॉपर के अधिकारी से समस्या से संबंधित स्थिति से अवगत हुए और इससे संबंधित विभाग के अधिकारी और क्षेत्र के विधायक को जांच करते हुए समाधान करने का निर्देश दिया गया है।
इसके अलावा शिक्षा, बिजली की भी समस्या को जल्द दूर करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में एसडीएम धालभूम, निदेशक डीआरडीए, निदेशक एनईपी, डीएसओ, एसओआर, डीपीआरओ (पंचायत), डीईओ, डीएसई समेत सभी विभागीय पदाधिकारी, नगर निकाय पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे।