विद्यार्थियों को टाइम मैनेजमेंट और स्ट्रेस को मैनेज करने की जरूरत है – राजीव रंजन सिंह

 

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड 

आज दिनांक 25 जुलाई, 2023, दिन मंगलवार की सुबह माइकल जॉन ऑडिटोरियम में हिंदुस्तान दैनिक अखबार द्वारा आजोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में पूर्व डीआईजी श्री राजीव रंजन सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व डीआईजी श्री राजीव रंजन सिंह ने भारतीय परंपरा के अनुसार दीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम में शहर के स्कूलों से मेधावी विद्यार्थियों को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया।

THE NEWS FRAME

कार्यक्रम में श्री राजीव रंजन सिंह ने इस आयोजन के लिए हिंदुस्तान के प्रति आभार व्यक्त किया एवं बच्चों से कहा की प्रतिभा और ज्ञान ऐसी वस्तु है, जिसे कोई व्यक्ति छीन नही सकता। इसे केवल मेहनत के बल पर ही प्राप्त किया जा सकता है। और व्यक्ति अपने जीवन को शिखर तक ले जा सकता है।

बच्चों का मार्ग दर्शन करते हुए उन्होंने आगे कहा की टाइम मैनेजमेंट और स्ट्रेस को मैनेज करने की जरूरत है। कैरियर का चुनाव करने का सही समय दसवीं और बारहवीं है। अपना लक्ष्य निर्धारित करें, इस समय ही अपना गोल सेट करे और नैतिक मूल्यों का हमेशा ध्यान रखे। 

THE NEWS FRAME

Leave a Comment