विद्यार्थियों के हित में मुरली ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन एवं रंभा सोशल वर्क एवं एजुकेशनल ट्रस्ट के बीच मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड 

आज दिनांक 5 अगस्त 2023 को मुरली ग्रुप ऑफ  इंस्टीट्यूशन एवं रंभा सोशल वर्क एवं एजुकेशनल ट्रस्ट के बीच मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग किया गया। जिसके तहत यह दोनों संस्थान आपस में मिलकर विद्यार्थियों के भलाई हेतु शिक्षा ग्रहण करने में मदद करेंगे। ताकि भौगोलिक स्थितियों के बीच से विद्यार्थियों को लाभ होगी एवं उनके काउंसलिंग में जीवन में पढ़ाई के महत्व एवं आगे बढ़ने में काफी मदद मिलेगी। व्यवसायिक शिक्षा के तहत यह दोनों संस्थान समाज, राज्य एवं देश के विद्यार्थियों का भरपूर भलाई करना चाहते हैं। साथ ही कम से कम लागत में ज्यादा  से ज्यादा बच्चों को व्यवसायिक शिक्षा उपलब्ध हो जाए इसके लिए अग्रसर हैं। 

दोनों संस्थान जहां मुरली पारा मेडिकल कॉलेज के कोर्सेज सर्टिफिकेट कोर्स इन ड्रेसर डिप्लोमा इन ऑपरेशन थिएटर, डिप्लोमा इन  लैब टेक्नीशियन के बच्चे का नामांकन रंभा कॉलेज कर पाएंगे उसी प्रकार से रंभा कॉलेज में भी जो भी पढ़ाई होती है– एएनएम, जीएनएम, डी फार्मा, बी फार्मा, बीएससी नर्सिंग,  बी बी ए, बीसीए, बीएससी आईटी,  बी एड, Del.ed, एवं दूसरे अन्य कोर्सेस, इत्यादि कोर्स  का मुरली ग्रुप ऑफ एजुकेशन नामांकन कर पाएगी। ताकि भविष्य  में कोल्हान प्रमंडल एवं झारखंड के बच्चों का बहुत ज्यादा लाभ हो, और बच्चे अपने पैर पर आसानी से खड़े हो सकें। 

वर्तमान समय में यह दोनों संस्थान इस उद्देश्य पर कार्य कर रही है युवाओं को नैतिक व्यवसायिक मानसिक शिक्षा ग्रहण हो एवं एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका में समाज के लिए यहां के विद्यार्थी धरोहर के रूप से कार्य कर पाएंगें। इन दोनों के अलावा संस्थान के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का आदान-प्रदान भी आपस में किया जाएगा। ताकि न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत विद्यार्थियों का ज्यादा से ज्यादा लाभ हो सके।

Leave a Comment