Connect with us

झारखंड

“विजय सामाड ने जर्जर सड़कों की मरम्मत को लेकर उपायुक्त को लिखा पत्र”

Published

on

"विजय सामाड ने जर्जर सड़कों की मरम्मत को लेकर उपायुक्त को लिखा पत्र"

चक्रधरपुर (Jay Kumar): चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र की जर्जर सड़कों की मरम्मत को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी, चक्रधरपुर ने उपायुक्त महोदय को पत्र लिखा है। इस पत्र के माध्यम से, उन्होंने उपायुक्त से जर्जर सड़कों की तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करने की मांग की है।

श्री विजय सामाड ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर प्रखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों की सड़कों की स्थिति अत्यंत दयनीय और जर्जर हो गई है, जिसके कारण इन सड़कों की विशेष मरम्मत अत्यावश्यक हो गई है। इनमें शामिल हैं:

1. होयोहातु पंचायत अंतर्गत झरझरा मुख्य पथ से सोनामारा, टोयबो, माइलपीड़ होते हुए सिंदरीपीढ़ स्कूल तक।
2. गुलकेडा पंचायत अंतर्गत ग्राम गुड़ासाई चौक से गुईगांव स्कूल तक, चार मोड़ से बाघमारा, केनके कुईतुका होते हुए जांटा चौक तक।
3. इंदिरा कॉलोनी सरना चौक से रुंगसाई, चोंगासाई, गोदामडीपा होते हुए फूलकानी चौक तक।
4. डुकरी चौक से दुरियाम होते हुए किमिरदा तक एवं केन्दो पंचायत के ग्राम केन्दो, ईटोर, भालियाडीह बोड़ादोरो होते हुए गोपीनाथपुर तक।

श्री सामाड ने बताया कि इन कालीकरण सड़कों से प्रतिदिन आने-जाने वाले हजारों लोग सड़क की जर्जर हालत के कारण काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। जन असुविधा को देखते हुए, विशेष सड़क मरम्मत कार्य की अविलंब शुरुआत की जानी चाहिए।

इस अवसर पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सह पूर्व प्रत्याशी विजय सिंह सामाड के साथ महासचिव सुखलाल जारिका, सचिव पूर्ण चंद्र गंजू, वासुदेव मुखी, मांग बोदरा, सुर सिंह बोदरा आदि भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : विधायक सुखराम उरांव की पहल पर सांसद जोबा माझी ने डीआरएम से दूरभाष पर की वार्ता, कहा सबसे पुराना और महत्वपूर्ण मार्ग को नहीं करें बंद

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *